अगर आप 3 लाख रूपये तक के बजट में कोई बाइक खरीदने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है. यहां हम आपको बताने जा रहे है कूछ उेसही ही बाइक्स के बारे में जो की आपको 3 लाख रूपये तक की कीमत में आने वाले समय में उपलब्ध कराई जाने वाली है. ये बाइक्स आपको शादनदार फीचर्स के साथ उपलब्ध कराई जाएगी. जिसमें केटीएम से लेकर हार्ले डेविडसन का नाम शामिल है. तो चलिए जानते है इन बाइक्स के बारे में.
केवल थोड़े इंतजार के बाद अब जल्द ही मार्केट में एक से बढ़कर एक बाइक्स लाॅन्च होने जा रही है. इसके साथ संभावना है की इन बाइक्स की कीमतें 2.5 लाख रूपये से लेकर के 3 लाख तक की रेंज के बीच में होने वाली है. जो चलिए जानते है लाॅन्च होने वाली इन चार बाइक्स के बारें में.
Harley Davidson X440
आपको बतादें की हार्ले डेविडसन हीरो कंपनी के साथर मिलकर अपनी पहली सबसे सस्ती बाइक को लाॅन्च करने के लिए तैयार है. जिसको जल्द ही मार्केट में लाॅन्च् किया जाने वाला है. इस बाइक का नाम है एक्स 440. बताया जा रहा है की कंपनी अपनी इस बाइक को 3 जुलाई को लाॅन्च करने जा रही है. इसके साथ ही बतादें की इस बाइक की लुक एक छोटे रोडस्टर की तरह डिजाइन की गई है.
Bajaj-Triumph Scrambler and Roadster
बजाज और कंपनी की बाइक्स को टेस्टिंग के दौरान काफी बार देखा गया था. बतादें की इसा महीनें के अंत में इस बाइक को लंदन में लाॅन्च किया जाने वाला है. जिसके बाद ही इसें इंडियन मार्केट में लाॅन्च किया जाने वाला है. कई बार देश.विदेश में टेस्टिंग के दौरान इस बाइक को स्पाॅट भी किया गया है. बताया गया है की ये बाइक तकरीबन 400 सीसी की बताई जा रही है. जो की इंडियन मार्केट में राॅयल एनफील्ड की 300 सीसी को टक्कर दे सकती है.





