नई दिल्ली : Oppo हर बार सभी नई और पुरानी फोन कंपनियों से हटके ही अपना स्मार्टफोन पेश करता है. हर बार ओप्पो अपने हैंडसेट के अंदर ऐसी खूबियां देता है की लोग उसके फीचर्स और लुक पर जान दे देते है. एक बार फिर से ओप्पो ने काम दिखा डाला है और नोकिया सैमसंग की टेंशन को बढ़ा दिया है.
अबकी बार ओप्पो ने लॉन्च कर दिया है अपना एक इतना जानदार दमदार स्मार्टफोन जिसे देखकर सारी कंपनी चौंक जायेंगी. ओप्पो के इस फोन की कैमरा क्वालिटी भी एकदम हटके है जो बाकी और फोनों से बैटर है. ओप्पो के इस फोन का नाम है OPPO F21s Pro 5G Smartphone. तो चलिए बताते हैं इस ओप्पो के स्मार्टफोन के सभी लेटेस्ट और शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में फुल जानकारी फुल डिटेल से.
OPPO F21s Pro 5G Smartphone Full Detail
इसमें आपको मिलेगी पहले तो बड़ी और फुल एचडी प्लस वाली 6.4 इंच की फुल गोरिला ग्लास कवर डिस्प्ले, जो कि एक प्रोटेक्शन के साथ अवेलेबल है.
OPPO F21s Pro 5G Smartphone Internal Memory Info in detail
बात अगर इस फोन में मिलने वाले इंटरनल स्पेस की करें तो इसके अंदर आपको सही और अच्छा स्पेस दिया जा रहा है. इसके अंदर आपको 8GB रैम और 128GB इन बिल्ट इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा. वहीं फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम आपको Andorid 12 पर काम करने वाला मिली.
OPPO F21s Pro 5G Smartphone Camera Specifications
प्राइमरी कैमरा इस फोन का 64MP दिया गया है, सेकेंडरी यानी की सेकंड कैमरा इसका 2MP मैक्रो कैमरा है और थर्ड यानी की आखिरी बैक तीसरा कैमरा इसका 2MP डेप्थ सेंसर के साथ दिया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
OPPO F21s Pro 5G Smartphone Battery Info
Phone में आपको अच्छी और लंबे समय तक बैकअप देने वाली बैटरी दी जा रहे है. ये बैटरी आपको 4,500mAh की बैटरी मिलेगी.
OPPO F21s Pro 5G Smartphone Price Range
Smartphone की कीमत आपको मार्केट में 25,699 रुपए की पढ़ेगी.