नई दिल्ली : जून के महीने में देशभर में ऐसे कई इलाके है जहां पर भीषण गर्मी से लोग परेशान है. लगातार लोगों को धूप की लपटें और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि लोग बाहर जा रहे हैं तो अपने सर पर गमछा और हाथ में छाता लेकर धूप से बचाव कर रहे हैं. वहीं जून का महीना है तो गर्मियों की छुट्टियां भी बच्चों की चल रही है. ऐसे में गर्म मौसम में ठंडक का एहसास दिलवाने के लिए बच्चों के पेरेंट्स अपने बच्चों को घुमाने के लिए अलग-अलग हिल स्टेशन पर भी लेकर जा रहे हैं, ताकि इस भीषण गर्मी से राहत पा सके.
जहां एक तरफ कई इलाकों में भीषण गर्मी है. तो वहीं दूसरी तरफ कई इलाके ऐसे भी हैं जहां पर मौसम में तब्दीली देखी जा रही है और बदलते मौसम के मिजाज को देखा जा रहा है.
आपको बता दें बदलते मौसम के मिजाज को लेकर मॉनसून के तहत बड़ा अपडेट जारी हुआ है. केरल के आस पास लगे इलाकों में मानसून अब बहुत जल्द दस्तक देने वाला है. बात अगर पिछले साल की करें तो इन दोनों में लगभग मानसून केरल से भारत तक आ पहुंचा था लेकिन अब मौसम विभाग द्वारा जारी हुई जानकारी के अनुसार एक-दो दिन में मॉनसून सत्र आ जाएगा.
मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
बता दें मौसम विभाग द्वारा मानसून को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार खबर है कि अरब सागर में उठने वाला तूफान ‘बिपारजॉय’ चक्रवात में कुछ परिवर्तन देखा गया है, जिसेक बाद जगह-जगह मौसम विभाग द्वारा अलग-अलग इलाकों में मानसून अलर्ट जारी किया जा रहा है.
कहा जा रहा है की बहुत जल्द 10जून के बाद भारत के अलग अलग इलाकों में बारिश दस्तक देना धीरे-धीरे शुरू कर देगी. साथ ही 12 जून के आसपास मानसून भी धीरे-धीरे शुरू होने लगेगा.