साल 2030 तक Honda कर सकती है इन शानदार एसयूवी को लाॅन्च, जानिए डिटेल्स

honda

आपको बतादें की साल 2030 तक होंडा कंपनी भारत में 5 नई एसयूवी कार को लाॅन्च करने वाली है. जिसकी शुरूआत कंपनी साल 2026 में एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी को लाॅन्च करके करेगी. बतादे ंकी जापान की बड़ी कार बनाने वाली कंपनी होंडज्ञ ने हाल ही में अपनी इस न्यू एसयूवी को ग्लोबल स्तर पर पेश किया है. बताया जा रहा है की कंपनी ने अपनी इस माॅडल को घरेलू और इंटरनेशनल बाजार में लाॅन्च करने का फैसला किया है. कंपनी अपनी 5 नई एसयूवी की पेशकश होंडा की एलिवेट काॅम्पैक्ट एसयूवी से करने जा रही है. आपको बतादें की इस बात की जानकारी होंडा कपंनी ने दी है जिसमें उन्होनें साथ ही में ये भी बताया है की साल 2026 तक कंपनी अपनी एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लाॅन्च करने जा रही है.

सिटी और अमेज की बिक्री है जारी


आपको बतादें की हाल ही में कंपनी केवल अपनी दो ही गाड़ियों की बिक्री भारतीय मार्केट में कर रही है. जो है होंडा सिटी और होंडा कंपनी की अमेज. इसके साथ ही आपको बतादें की जल्द ही कंपनी अपनी एलिवेट एसयूवी को इसमें शामिल करने जा रहे है जिसके बाद से कंपनी की मार्केट में वाल्यूम बढ़ाने का चांस भी है. लेकिन आपको बतादें की होंडज्ञ की इस न्यू कार के लिए अभी देर लग सकती है. बताया जा रहा है की इस कार की लंबाई 4.3 मीटर लंबी है. मार्केट में इस कार का सीधा मुकाबला होंडई क्रेटा, किया सेल्ओस और से होने जा रहा है.

होंडा एलिवेट एसयूवी

बतादें की होंडा कपंनी अपनी 5 एसयूवी कारों को होंडा एलिवेट के साथ साल 2030 तक लाॅन्च करने वाली है. इसके साथ ही कंपनी अपनी जगह को मजबूत बनाने का लक्ष्य बना रही है. होंडा कंपनी साल 2026 में अपनी न्यू होंडा एलिवेट एसयूवी को लाॅन्च करने वाली है. जो की बेस्ड बैटरी . इलेक्ट्रिक व्हीकल है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top