नई दिल्ली: दुनिया भर में ऐसे कई लोग है जो खर्राटे लेने की समस्या से झुंझ रहें है. खर्राटे लेने वाले व्यक्ति को अपने खर्राटों से कोई दिक्कत नहीं होती क्योंकि वो तो नींद में खर्राटे ले रहा होता है, लेकिन इसके पास में लेटे लोगों को वो खर्राटे रात के सुकून में किसी हथौड़ा मारने से कम नहीं लगते.
अगर आप भी खर्राटे की बीमारी से परेशान है तो इस खबर में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आसान घरेलू नुस्खे जिसे अपनाकर आप अपने खर्राटे धीरे धीरे बंद कर सकते है. चलिए स्टेप बाय स्टेप बताते है कुछ घरेलू नुस्खे जिसे आजमाकर आप अपनी खर्राटे की परेशानी से निजात पा सकते हैं.
• ऐसे करें गरारे
अगर आपको भी रोज खर्राटे आते है तो, आप रोज पुदीने का तेल एक ग्लास पान में डालकर हल्का गरम करें इस पानी से रोजाना सोते समय गरारे करें, इससे बहुत जल्द आपके खर्राटे लेने वाली समस्या दूर हो जाएगी.
• दालचीनी पाउडर का करें उपयोग
खर्राटे की परेशानी दूर करने के लिए आप एक ग्लास गरम पानी में दालचीनी पाउडर मिला लें, और इस पानी को पी लें. ये नुस्खा रोज आजमाएं, इस नुस्खे का असर आपको खुद ही कुछ महीनों में दिखने लगेगा और आपकी खर्राटे की परेशानी दूर होगी.
• लहसुन का करें प्रयोग
अगर आप रोज़ाना सोने से पहले लहसुन की एक काली पानी से निगल लें तो इससे आपको रात में सोने के बाद खर्राटे नहीं आयेंगे.
ऐसे ही और भी बहुत सारे घरेलू उपाय है जिसे कर के आप अपने खर्राटों से निजात पा सकते है, लेकिन आपको एक जरूरी बात बता दें, ये सब नुस्खे आजमाने से पहले आप अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें क्योंकि खर्राटे आना अब एक बीमारी से काम नहीं है. किसी भी व्यक्ति को खर्राटे कमजोरी, टेंशन, थकान आदि जैसी चीजों के कारण आती है.