Maruti Suzuki: ऑटो सेक्टर में मारुति एक ऐसे पायदान पर है जो लागतार ऊंचाई हासिल कर रही है. मारुति के हर एक मॉडल पर लोग फिदा होते दिखते है. हमेशा मारुति अपने मॉडल को इस तरीके के लुक के साथ पेश करती है जिसको देख लोगों का दिल बाग बाग हो जाता है. इसी बीच सभी लोगों की डिमांड को समझते हुए अब मारुति ने लॉन्च की है अपनी एक नई गाड़ी. आइए जानते है मारुति ने इस बार कौनसा मॉडल पेश किया है.
अभी हाल ही के जनवरी के महीने में हुई नोएडा की ऑटो एक्सपो में एक से बढ़कर एक शानदार गाड़ियां पेश हुई. लेकिन इसी के मारुति की गाड़ियों को लोगों ने काफी लाइक किया एक सर्वे के अनुसार. इसी को ध्यान में रखकर अब मारुति ने लॉन्च कर दी है अपनी Maruti Suzuki Fronx SUV 2023
ये नई Maruti Suzuki Fronx SUV 2023 में आपको वो सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है, जो इस नई मारुति एसयूवी को लग्जरी लिस्ट में शामिल करते है. इसके अंदर आपको एकदम बिंदास और जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले है. आइए जानते है इस गाड़ी की फुल डिटेल पूरे विस्तार से.
Maruti Suzuki Fronx SUV 2023 Full Details
इस नई मारुति एसयूवी में आपको सभी अच्छे और बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए जा रहे है. इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, 360 डिग्री कैमरा व्यू, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, इंफोटेनमेंट सिस्टम, Wireless Apple Carplay & Android Auto कनेक्टिविटी आदि जैसे तमाम फीचर्स दिए जा रहे है. इसके अलावा इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स भी दिए जा रहे है.
Maruti Suzuki Fronx SUV Engine
इंजन के मामले में इस एसयूवी में आपको मिलने वाला है एक 1.0 लीटर बूस्टरजेट और 1.2-लीटर के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन मिलेगा. जो कि 1.0-litre बूस्टरजेट एक टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 5,500 rpm पर 100.06 ps की मैक्सिमम पावर और 147.6 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने वाला है.