Nissan Magnite Geza Edition : ऑटो सेक्टर में अब लॉन्च होने जा रही है एक ऐसी नई गाड़ी जिसका लुक एकदम लग्जरी और हैरान कर देने वाला है. इस गाड़ी के मार्केट में पेश होने के बाद बाकी सभी अन्य गाड़ियों का पसीना निकलने वाला है. तो सबसे पहले आगे खबर में बढ़ने से पहले हम आपको इस गाड़ी का नाम बताते हैं. तो इस गाड़ी का नाम है Nissan Magnite Geza Edition
इस नई गाड़ी में आपको बेहतरीन फिचर्स की साथ साथ सॉलिड और लाजवाब इंजन भी दिया जा रहा है. साथ ही इसके फीचर्स और इंजन की बात करें तो ये भी एकदम अमेजिंग है.
Nissan Magnite Geza Edition के फीचर्स
अगर इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो इस Nissan Magnite Geza Edition में आपको तमाम वो फीचर्स दिए जा रहे है जो कि एकदम लेटेस्ट है. इस नई Nissan Magnite Geza कार में आपको यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, सीट बेल्ट अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट, Wireless Android Auto, 9 इंच की टचस्क्रीन आदि जैसे एडवांस फीचर्स मिलने वाले है.
Nissan Magnite Geza Edition का इंजन
अगर इस कार के इंजन की बात की जाए तो इस Nissan Magnite Geza में आपको दमदार इंजन मिलेगा. जो कि 1.0 लीटर नेचुरली एसिपिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है. जो कि 71 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है.
इसके अलावा दूसरे ऑप्शन के तौर पर नई Nissan Magnite Geza कार के हाई वेरिएंट्स में आपको दूसरा इंजन दिया जा रहा है जो कि 1.0 लीटर टर्बो वाला पेट्रोल इंजन है.
Nissan Magnite Geza Edition की प्राइस रेंज
इस कार की कीमत की बात की जाए तो इस नई कार यानी की Nissan Magnite Geza एडिशन की कीमत आपको 7 लाख से शुरू होगी. जो की इसकी एक्स-शोरूम कीमत है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और ज्यादा हो जाएगी.