आपको बतादें की बाइक और स्कूटर की कीमतें अब काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. ऐसे में अगर आप मार्केट से 100 सीसी बाइक की खरीदारी करने जाते है तो उस बाइक की कीमत भी आपको 1 लाख रूपये तक की पड़ सकती है. इसके साथ ही अगर आप 150 सीसी इंजन बाइक को खरीदते है तो उसकी कीमत और ज्यादा हो जाती है. अब बाइक या फिर स्कूटर खरीदने से बेहतर ये ही होगा की आप एक सेकेंड हैंड कार को अपने घर लें आएं. ताकि आप इस गर्मी और बरसात दोनों से ही बचे रहे.
Maruti Suzuki Alto
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मारूति सुजुकी आल्टो का शामिल किया गया है. जिसे आज भी लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है. लोगों की पसंद करने की वजह से ही ये कार आज भी इतनी डिमांड में है. इस खासियत ये है की इसमें आपको लो मेंटेनेंस देना पड़ता है. अगर आप सेंकेड हैंड मार्केट से ये कार खरीदते है तो आपको 1 से 2 लाख की कीमत में ये कार उपलब्ध हो जाएगी.
Renault Kwid
सेंकेड हैंड कार खीदने के लिए आपके पास बहुत से विकल्प मौजुद होते है जिनमं से एक है आपको बतादें की कार की मांग भी अच्छी खासी है. इसके साथ ही इस कार में आपको डुअल एयरबैग और एबीएस बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते है. सेंकेड हैंड मार्केट में इस कार के पुराने माॅडल की कीमत तकरीबन 1.5 से 1.8 लाख तक की आपको मिल जाएगी.
Hyundai Eon
बतादें की इस कार की प्रोडक्शन को कंपनी ने अब रोक दिया है. लेकिन आपको ये कार सेंकेड हैंड मार्केट में आज भी मिल जाएगी. ये एक काॅम्पैक्ट कार है. जिसकी कीमत आपको सेंकेड हैंड मार्केट में 1 से 1.5 लाख रूपये तक की मिल जाएगी.