Kia Seltos 2023 New SUV : आज की खबर में बात करेंगे गाड़ियों की, तो आपको जैसे की पता ही है हर बार मार्केट के ऐसी गाड़ी लॉन्च होती है जिसका लुक सबके होश उड़ा देता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. एक बार फिर लॉन्च हुई है ऑटो सेक्टर के ऐसी कार जिसके लुक को देख लड़कियां अपना चैन खो देंगी. यानी इस गाड़ी के लुक पर लड़कियां मर मिटेंगी.
बता दें, लग्जरी गाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम शामिल करने वाली Kia कार कंपनी ने अपनी एक ब्यूटीफुल और क्यूट गाड़ी पेश कर डाली है. इस गाड़ी के लुक को देख आपका मन भी इसको लेने का करने लगेगा.
तो सबसे पहले बताते है इस गाड़ी का नाम क्या है तो इस गाड़ी का नाम है Kia Seltos 2023 New SUV. इसके अलावा इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी आपको पूरे विस्तार से जानकारी दे देते है. आइए जानते है फुल डिटेल.
Kia Seltos 2023 New SUV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
अगर इस कार के फीचर्स की बात करे तो इस नई Kia Seltos एसयूवी में आपको सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम लेटेस्ट मिलने वाले है. इसके अंदर आपको इंटीरियर में बड़ी स्क्रीन मिलने वाली है जो कि 10.25-inch की है. इसके अलावा यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सीट बेल्ट अलर्ट आदि जैसे तमाम डिजिटल फीचर्स मिलेंगे.
Kia Seltos 2023 New SUV का इंजन
अगर इस कार के इंजन की बात करे तो इस नई Kia Seltos में आपको पावरफुल इंजन मिलने वाला है. जो की ज्यादा पावर जेनरेट करेगा. इसमें आपको Kia Seltos SUV में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जायेगा. जो की नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा. यह इंजन 158 बीएचपी का अधिकतम पावर और 260 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. जो की बाकी सभी कार को काफी टक्कर देने में सक्षम रहने वाली है.