नई दिल्ली: दोस्तों इन दिनों सभी चाइनीस फोन कंपनियां अच्छे अच्छे फोन लॉन्च कर सभी ग्राहक के मन में जगह बनाती हुई नजर आ रही है. ऐसे में realme जो की एक जानी मानी और बड़ी चाइनीस फोन कंपनी है, इस फोन कंपनी ने अपना एक ऐसा फोन लॉन्च कर दिया है जिसका कैमरा एकदम आईफोन के लुक जैसा है.
कैमरा क्वालिटी भी इस फोन की एकदम जबरदस्त है जो आपके फोटो और वीडियो को एकदम शानदार बना देगी. पहले आपको इस फोन का नाम बता देते है. इस फोन का नाम है Realme C55 स्मार्टफोन. इसमें आपको अच्छी कैमरा क्वालिटी मिलने वाले है. साथ ही साथ इसका बैटरी बैकअप भी आपको एकदम बिंदास मिलेगा. स्पेस के मामले में भी अच्छा खासा स्पेस आपको इसमें मिलने वाला है. आइए जानते है इस फोन की सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में फुल जानकारी पूरे विस्तार से.
Realme C55 स्मार्टफोन के फीचर्स
फीचर्स के मामले में आपको बता दें, इस फोन के अंदर आपको बड़ी और फुल एचडी वाली फुल गोरिल्ला प्रोटेक्शन गिलास की डिस्प्ले मिलने वाली है. जो कि 6.52 inches की होने वाली है.
वहीं इसके अंदर आपको इंटरनल मैमोरी भी अच्छी खासी मिलने वाली है. इसमें आपको 8Gb रैम और 256 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है. फोन का प्रोसेसिंग सिस्टम आपको Andorid 12 पर काम करने वाला मिलने वाला है.
Realme C55 Smartphome कैमरा
फोन में मिलने वाले कैमरा की बात करें तो इस फोन के पीछे की साइड आपको प्राइमरी कैमरा 64MP का मिलने वाला है. वहीं इसके फ्रंट में आपको 2MP का फ्रंट कैमरा वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए दिया जा रहा है.
Realme C55 स्मार्टफोन की कीमत
अगर आप इस फोन को ऑनलाइन लेंगे तो आपको इसकी कीमत ऑनलाइन 10,450 की पढ़ने वाली है. जो की सभी डिस्काउंट के साथ मिलेगी.