Xiaomi ने अपने इप प्रीमियम फोन्स की कीमतों में की कटौती, जानिए डिटेल्स

Redmi Note 12 Pro Plus MySmartPrice

आपको बतादें की चीन की फोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi श्याओमी ने हाल ही में अपने चार प्रीमियम फोन्स की कीमतों को घटा दिया है. इसके साथ ही बतादें की श्याओमी के ये माॅडल बहुत यी रेंज में आपकेा उपलब्ध कराए जा रहे है जो आपकेा कंपनी की आॅफीशियन वेबसाइट और अमेजान जैसे प्लेटफाॅर्म पर भी ये आपकेा उपलब्ध हो जाएगें. इन प्रीमियम स्मार्टफोन की रेंज में Redmi Note 12 5G, Redmi K50i 5G और Redmi 12C शामिल है. तो चलिए जानते है इन स्मार्टफोन्स के बारें में.

Redmi Note 12 5G

इस लिस्ट में पहले नंबर पर Redmi Note 12 5G का नाम शामिल है जो की आपको एक बड़ी बैटरी के साथ उपलब्ध कराश जाता है. इस फोन का डिजाइन काफी प्रीमियम है. स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 एसओसी चिपसेट के साथ पेश किया गया था. फोन काफी स्मूदली वर्क करता है. कंपनी के इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी दी जाती है और 48mp मेगा पिक्सल का कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है. ये फोन आपको कटौती के साथ 14,999 की कीमत में मिल रहा है.

Redmi K50i 5G

दूसरें नंबर पर इस लिस्ट में Redmi K50i 5G को रखा गया है. जिसमें आपको मिल रहा है 6.6 इंच का डिस्प्ले. 144hz का रिफ्रेश रेट. इसके साथ ही आपको 5,080mAh की बैटरी आपकेा मिल जाती है. इस फोन में ट्रिपल कैमरा कॉन्फ़िगरेशन आता है. जिसमें आपको 64mp प्राइमरी सेंसर, 8mp अल्ट्रावाइड लेंस और इसके साथ ही 2mp मैक्रो कैमरा मिलता है.

Redmi 12C

इस फोन में आपको 6.71 HD+ इंच का डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दिया जा रहा है. जो की के  MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ आता है. कंपनी के इस फोन में 50MP एमपी का कैमरा सेेंसर मिलता है. तीन अलग अलग कलर में ये फोन उपलब्ध है जो है लैवेंडर पर्पल, मिंट ग्रीन, रॉयल ब्लू और मैट ब्लैक. कीमत की बात की जाए तो कटौती के बाद से इस फोन की कीमत 8,499 रूपये तक की हो गई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top