देश भर में करोड़ो लोग WhatsApp वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते है. लोग अपनी अपनी जरूरतो के मुताबिक वॉट्सऐप का यूज करते है. इसके साथ ही वॉट्सऐप भी अपने यूजर्स के लिए आए दिन कोई ना कोई अपडेट लाॅन्च करता है जिससे यूजर्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाया जा सकें. इतना ही नही वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखता है. जिसके चलते आए दिन वाॅटसऐप प्लेटफॉर्म पर नए नए बदलाव देखने को मिलते है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की जानकारी मिली है की वाॅटसऐप में अभी बदलाव किए जाने की पूरी संभावना है. जिसके लिए नए अपडेट की तैयारियां की जा रही है. जिसे स्टेटस टैब में बदल दिया जाएगा.
किन यूजर्स को मिलेगा ये खास फीचर?
आपको बतादें की वाॅटसऐप के इस नए अपडेट में Mute Status म्यूट किए गए स्टेटस को एक अलग ही सेक्शन में पेश किया जाएगा. इसके साथ ही आपकेा बतादे की ये फीचर वाॅटसऐप कुछ ही बीटा टेस्टर के लिए फर्मवेयर आईओएस 23.11.0.74 को उपलब्ध करा रहा है जिसे टेस्टफ्लाइट बीटा प्रोग्राम के तहम रोलआउट किया जाने वाला है.
म्यूट स्टेटस होगे अलग सेक्शन में शो
बतादें की वाॅटसऐप के इस न्यू अपडेट के दौरान म्यूट किए गए स्टेटस अगल सेक्शन में शो किए जाएगें. जिसके लिए प्राइवेसी सेटिंग को ओपन करने का शॉर्टकट मैनयू भी ले जाया गया है. इसके साथ ही स्टेटस अपडेट के लिए शॉर्टकट भी दिया गया है. जिसे मैन्यू में इंटीग्रेट किया जा रहा है. जिसे यूजर के स्क्रीन पर टैप करने के बाद ही देखा जा सकता है.
इस फीचर को जल्द ही IOS आईओएस के यूजर्स के लिए शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही आपकेा बतादें की इस फीचर के दौरान जानकारी को साझा करने के लिए भी एक वन टू मैनी टूल को भी ऐड किया जाएगा.