OLA कंपनी ने मार्केट में दिया शानदार प्रदर्शन, एक महीने में 35,000 स्कूटर की हुई बिक्री

scooters

बतादें की OLA ओला ने एक बार फिर से देश का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ब्रांड बनकर उभर चुका है. आपको बतादें की इस महीने में इतने स्कूटरों की बिक्री की है की कंपनी ने अपना ही रिकाॅर्ड स्वंय तोड़ दिया है. दरअसल, हाल ही में कंपनी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है की इस महीनें के दौरान ओला ने 35,000 हजार से भी ज्यादा की संख्या में Electric Two Wheelers स्कूटर की बिक्री की है. बतादें की बेंगलुरू की इस स्टार्टअप कंपनी ने काफी कम समय मे ही सफलता के शिखर को हासिल कर लिया है. जिसके साथ ही कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में मार्केट शेयर 30 प्रतिशत बढ़ चुका है. आपकेा बतादें की ये लगातार 9वां महीना है जब ओला कंपनी भारत की सबसे ज्यादा स्कूटर बेचने वाली कंपनी बन चुकी है.

बात करें अगर बीते हुए अप्रैल की तो बतादें की पिछले महीनें में ही कंपनी ने लगभग 30,000 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की बिक्री की थी. जहां साल दर साल के बेस पर कंपनी ने तकरीबन 300 प्रतिशत की बढ़त का आकड़ा दर्ज किया है. आपकेा बतादें की ओला कंपनी के सीईओ और को फाउंडर भाविश अग्रवाल ने हाल ही में बताया है की सरकार सब्सिडी में कमी के कारण से कंपनी ने अपने टू व्हीलर्स की कीमतों में हल्का सा इजाफा किया है. बतादें की देश में अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की वजह से लगातार आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है.

आपको बतादें की 1 जून से ही केंद्र सरकार ने फेम 2 सब्सिडी में कमी की थी जिसके बाद से ओला के साथ साथ बहुत सी कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा किया था. कीमतों में हुए इजाफे के बाद से अब ओला कंपनी के 4kwh बैटरी वाले स्कूटर S1 Pro की कीमत 1,39,999 रूपये तक की हो गई है. ऐसे ही कंपनी के वाहनो की कीमतों में बढ़त की गई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top