आपको बतादें की हाल ही में हार्ले डेविडसन ने हीरो मोटरकोर्प के साथ मिलकर के तैयार की हुई अपनी बाइक की बुकिंग को अब शुरू कर दिया है. कंपनी ने अपनी पहली मेड इंडिया बाइक Harley Davidson X440 को लोगों के सामने पेश कर दिया है. जिसे लोग आॅफिशियल डीलरशिप की मदद से अब बुक कर सकते है. आपको बतादें की इस बाइक को बुक करने के लिए 25,00 रूपये तक का अमांउट आपको देना होगा. इसके साथ ही आपकेा बतादें की ये हार्ले डेविडसन की भारतीय मार्केट में सबसे सस्ता बाइक होने वाली है. जिसे 3 जुलाई को लाॅन्च कर दिया जाएगा.
डीलरशिप की जानकारी के मुताबिक इस बाइक को 3 जुलाई को मार्केट में लाॅन्च कर दिया जाएगा. जिसके बाद ही इस बाइक की कीमतों का पता लगेगा. बताया जा रहा है की हार्ले कंपनी की इस बाइक का प्राइस तकरीबन 2.5 लाख से लेकर 3 लाख रूपये तक का हो सकता है. जिसकी डिलीवरी इस साल के सितंबर महीने से की जाने की संभावना है. लेकिन इस बारें में अभी कोई पक्की जानकारी हासिल नही हुई है.
कैसे है फीचर्स?
आपको बतादें की हार्ले कंपनी की X440 ये पहली ऐसी बाइक जिसकी पूरी मैल्यूफैक्चरिंग भारत में हुई है. जिसे हार्ले डेविडसन और हीरो मोटरकोर्प ने मिलकर तैयार किया है. बतादें की ये बाइक फाॅरवर्ड सेट फुटपेग और स्वेप्ट बैक हैंडलबार के साथ ही पेश की जाने वाली है. जैसा की आपकेा एक क्रूजर पर दिखता है. इस बाइक में आपकेा एक मिड सेट फुटपेग दिया गया है. बतादें की बाइक की लुक की अगर बात की जाए तो ये एक काफी स्पोर्टी बाइक है जिसमें आपको 44. सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है जो की 30 से 35 बीएचपी तक का पावर जेनरेट कर सकता है. इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.