आपको बतादें की महाराष्ट्र के किसान ज्यादातर बुरी खबरों की वजह से सुर्खियों में बने रहते है. जहां कभी कम बारिश की वजह से किसानों की फसल खराब हो जाती है. तो कभी ओले उनकी फसलो को नष्ट कर देते है. तो कई बार ये भी देखा गया है की ज्यादा फसल की वजह से यहां के किसानो को उनकी फसल के बहुत ही कम दाम मिलते है.
बतादें की इन सभी खबरों के बीस में सतरार जिले के फल्टन तालुका के बैठक निंबालकर गांव के रहने वाले दो भाइयों ने हाल ही में ऑर्गनिक खेती का रिकाॅर्ड बना लिया है. जहां दोनो भाइयों ने 8 एकड़ की जमीन में ऑर्गनिक खेती करके तकरीबन 80 लाख रूपये तक की बंपर कमाई की है.
आपको बतादें की अमोल अहिरेकर जिनके घर के लोग भी उनकी मदद करते है खेती के काम में इसके अलावा उन्होंनें 25 लोगों को अपने खेतांे में रोजगार कमाने का मौका दिया है. बतादें की अमोल अहिरेकर के पास तकरीबन 42 एकड़ जमीन है जिसमें से मात्र 8 एकड की जमीन में वें अनार की खेती करते है. उन्होनें एक साल के अंदर इस 8 एकड़ जमीन पर अनार की आॅर्गनिक खेती की जिससे उन्होंनें साल में 80 लाख रूपये तक की कमाई हुई है. अमोल ने बताया की वे अनार की खेती से पहले खेतों में गोबर की खाद डालते है फिर अपने खेतों की सिचाई करते है. और इसके बाद वें किटनाशक का उपयोग करते है क्योंकि अनार की खेती में बहुत ज्यादा कीडे़ लगने की संभावना होती है. इसके बाद वे समय समय पर पौधों की छटाई और फूल आते ही इसमें गोबर की खाद का इस्तेमाल करते है. जिससे अनार की काफी अच्छी खेती हो जाती है. साथ ही में उन्होनें बताया की 1 एकड़ में अनार की खेती से उन्हें 8 से ुच लाख रूपये तक की कमाई होती है. जिसके बाद से उन्होंने 20 एकड़ में 5500 अनार के पेड़ और लगाए है.