बतादें की पिछले कुछ समय में ही बहुत सी टेलिकाॅम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी कर दी है. जिसके बाद से उन लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जो की अपने पास दो सिम कार्ड रखते है. ऐसे में लोग किसी ऐसे प्लान की तलाश करते है जो उन्हें कम कीमत में ज्यादा दिनों की वैलिडिटी देता हो. ऐसा इसलिए भी क्योंकि अगर आप लंबे समय तक के लिए अपनी सिम को रिचार्ज नही कराते है तो इससे आपकी सिम बंद हो जाती है.
अक्सर लोगों के पास दो सिम कार्ड देखने को मिलते है जिनमें से वे एक सिम का इस्तेमाल काॅल करने के लिए करते है वहीं दूसरी सिम को वे बैकिंग के कामों जैसी चीजों के लिए यूज करते है. जिसकी वजह से उन्हें अपने दोनो ही सिम को चार्ज रखना पड़ता है. ऐसे में लोग सोचते है की उन्हें कोई ऐसा पैक मिल जाए जिसमें वे अपनी सिम को सस्ते में ही महीनें भर के लिए चालू रख सकें. अगर आप भी अपनी सिम को एक्टिव रखने के लिए किसी ऐसे प्लान की तलाश कर रहे है तो इस खबर के दौरान हम आपको बताएग एक खास प्लान के बारें में तो चलिए जानते है.
BSNL का 22 रूपये का प्लान
आपको बतादें की सरकार की कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए बहुत से किफायती प्लान को लाॅन्च करती है. ऐसा ही एक प्लान कंपनी ने हाल ही में लाॅन्च किया है. जिसकी कीमत मात्र 22 रूपये की है.
बतादें की ये प्लान 22 रूपये में आपकेा उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें आपको 90 दिनों की यानि 3 महीनें की वैलिडिटी दी जा रही है. इस पैक में आपकेा 30 पैसे प्रति मिनट के दर से काॅल करने का मौका मिलता है. लेकिन आपको बतादें की इस प्लान में आपको कोई फ्री काॅलिंग सा फिर डेटा बेनिफिट नही दिए जा रहे है. ये प्लान आपकी सिम को 3 महीनें के लिए एक्टिव रखनें के लिए बिलकुल बेस्ट है.