Sunita Baby: सुनीता बेबी एक ऐसी डांसर है जो दिलों की धड़कनों को तेज कर देती है. सुनीता बेबी के डांस में वो मस्ती मौजूद होती है जो लाखों दिलों पर अपनी छाप छोड़ जाती है.
सोशल मीडिया पर सुनीता बेबी का एक पुराने गाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जोरदार डांस करती दिख रही है. वीडियो में सुनीता बेबी काग़ज़ कलम दवात ला गाने पर मस्त नाचती नजर आ रही है.
Video इतनी वायरल हो रही है कि इसको अब तक लोग 2.5M view दे चुके है. साथ ही इसके अलावा इसपर 9k से ज्यादा लाइक भी आ चुके है. इस वीडियो में सुनीता बेबी इतना मस्त डांस कर रही है कि लोग बेबी के डांस की जमकर तारीफ करते दिख रहे है.
Video के अंदर सुनीता बेबी के स्टेप देख सभी लोग घायल होते दिख रहे है. वीडियो में सुनीता बेबी का डांस हर कोई पसंद का रहा है. आप भी इसको एक बार जरूर देखे. स्टेप और सुनीता बेबी के मूव्स सभी को अच्छे लगते दिख रहे है. कुछ लोग तो यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि अब सुनीता बेबी सपना को पीछे छोड़ रही है. सपना के जैसे ही सुनीता जोरदार और कमरतोड़ डांस करती दिख रहीं है.