Hyundai Exter 2023 : हुंडई एक ऐसी फोर व्हीलर निर्माता कार कंपनी है जिसके मॉडल हर किसी ग्राहक के मन में बस जाते है, साथ ही हर एक मॉडल की सेल्स सभी कार कंपनियों को जबर्दस्त टक्कर देती है.
अच्छी लोकप्रियता के कारण आज हुंडई कार कंपनी एक अच्छे सेल्स के पायदान पर गिनी जा रही है. इसी को देख के अब हुंडई ने अपनी एक गाड़ी लॉन्च कर अपडेट कर दी है. इस गाड़ी का नाम है Hyundai Exter 2023, इसमें आपको तमाम बेहतरीन और प्रशंसनीय फिचर्स मिलने वाले है. साथ ही इसका इंजन भी एकदम फाड़ू और बिंदास है. ज्यादा जानकारी इस खबर में Hyundai Exter 2023 के बारे में बता देते है.
Hyundai Exter 2023 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस 2023 Hyundai Exter के शानदार और डिजिटल फीचर्स की बात की जाए तो इस नई Hyundai Exter के आपको कई सारे ऐसे फीचर्स और ऐसी सुविधा दी जा रही है जो कि आपके दिल को बस जाएगी. इसके अंदर एक्सटीरियर में आपको यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट, ऑटो ऐसी, ऑटो क्लाइमेट, सीट बेल्ट अलर्ट, सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स में डुअल कैमरा आदि जैसे कई सारे बेहतरीन और एडवांस फीचर्स दिए है.
वहीं आपको एक खास बात और बता देते है हुंडई कार कंपनी ने इस गाड़ी को अलग अलग वेरिएंट में पेश किया है. जो की कुछ इस प्रकार है.
Hyundai Exter 2023 Varient
कंपनी ने उसके पूरे पांच वेरिएंट्स मार्केट में उतरे है जो के कुछ इस तरह के है. EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect.
Hyundai Exter 2023 का इंजन
इस Hyundai Exter के पावरफुल इंजन की बात की जाए तो इस नई Hyundai Exter 2023 में दो इंजन आपको ऑप्शन के साथ मिलेंगे. पहला 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन (E20-ईंधन तैयार) के साथ होगा. वहीं इसका दूसरा इंजन आपको इसमें 1.2-लीटर बायोफ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन के साथ मिलने वाला है.
Hyundai Exter 2023 की कीमत
इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत मार्केट में लगभग 6 लाख रुपये से शुरू है. जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है.