नई दिल्ली: दोस्तों अगर आप भी इस गर्मी के महीने में अपने सैर सपाटे के लिए स्कूटर लेने की प्लान कर रहे है. तो आपके लिए एक अच्छा और बजट के अंदर रहने वाला ऑफर आज इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए है. आपको बता दें अगर आप भी लेने वाले है स्कूटर तो इस खबर को पूरा पढ़ें, इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए है कम कीमत में मिलने वाला बिंदास गुड लुक स्कूटर.
दोस्तों इन दिनों Honda Activa स्कूटर की सेल्स के साथ साथ Hero के स्कूटर भी अच्छी सेल्स पर जा रहे है. हीरो का Hero Maestro काफी डिमांड में है और इसकी सेल्स भी अच्छी होती दिख रही है. लेकिन अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है की आप नया हीरो मेस्ट्रो घर ले आएं तो अब आपके लिए एक ऑफर दिया जा रहा है, जिसमे आप हीरो का यह स्कूटर अच्छी कंडिशन वाला सेकंड हैंड कम कीमत में ले सकते है.
कम कीमत घर लाएं हीरो स्कूटर
हीरो का स्कूटर यानी की Hero Mastero अब आप बहुत अच्छी कंडीशन वाला एकदम फिट वाला olx ऑनलाइन वेबसाइट से ले सकते है. यहां इसका 2014 मॉडल डाला गया है.जिसकी कीमत यहां पर 15 हजार रुपए ऑनलाइन लिस्ट की गईं है. इस हीरो स्कूटर का रजिस्ट्रेशन नंबर आपको उत्तर प्रदेश का मिलने वाला है. स्कूटर की फोटो भी अपलोड की गई है. साथ ही साथ स्कूटर के डिस्क्रिप्शन में सेलर का मोबाइल नंबर और उसका पता और बाकी अन्य डिटेल्स भी मौजूद है, जिसपर आप सेलर से बात कर के उससे ये डील फिक्स कर सकते है. ये डील अच्छी डील है अगर आप इसको ले लेंगे तो. क्योंकि इस डील में आपको फायदा है, आप एक अच्छी कंडीशन वाले सेकंड हैंड कम चले हुए हीरो के स्कूटर के मालिक बन जाएंगे. जल्दी से ये दिया लें और बने इसके मालिक.