आपको बतादें की आज लगातार सोने के भाव में पांचवे दिन पर गिरावट को दर्ज किया गया. पिछले सप्ताह में ही बुलियन मार्केट में सोने के रेट में गिरावठ शुरू हुई थी. लेकिन बतादें की ये गिरावट काफी मामुली सी गिरावट है. बतादें की 10 ग्राम सोने का भाव आज 60,000 हजार की कीमत पर बंद हुआ है. कल के दामों को देखा जाए तो ये कीमत 60,302 रूपये की देखी गई थी. वहीं आज ये दाम 12 रूपये से गिरकर 60,390 रूपये तक पहुंच चुका है. 1 किलो चांदी का रेट 70,998 रूपये पर बंद होता हुआ देखा गया बतादें की चांदी के दाम में 127 रूपये की गिरावट को दर्ज किया गया.
सोने के दाम में हो रही गिरावट
आपको बतादें की कल के दिन सोने का भाव 60,402 रूपये पर बंद किया गया था. वहीं आज ये दाम 12 रूपये तक की गिरावट के साथ से 60,390 रूपये तक जा पहुंचा है. आपको बतादें की जिस 22 कैरेट गोल्ड में ज्यादातर ज्वैलरी को तैयार किया जाता है. उसमें भी गिरावट को देखा जा रहा है. बतादें की 22 कैरेट सोने के दाम में 11 रूपये की गिरावट हुई है जिसके बाद से अब 22 कैरेट सोने का दाम 55,317 रूपये तक जा चुका है.
जानें क्या है एक्सपर्ट की राय
आपको बतादें की एक्सपर्ट का कहना है की इस साल में सोने का भाव 64,000 रूपये तक पार कर सकता है. वहीं केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है की इस साल सोने के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है. सोने का भाव तकरीबन 64,000 के भाव को पार कर सकता है. गोल्उ का भाव 62,000 रूपये तक दर्ज किया गया है. एक्सपर्ट का कहना है की सोना इस समय एक रेंज में ही काम कर रहा है.