Maruti एसयूवी की छुट्टी करने आई ये नई Kia Carens MPV, रुतबा इतना की बाकी कंपनियों के छूटे पसीने

Picsart 23 05 31 18 40 34 584

Kia Carens MPV : अबकी बार भारतीय ऑटो सेक्टर में 4 व्हीलर सेक्शन में पेश होने जा रही है एक ऐसी गाड़ी जिसे देखकर सभी मारुति के मॉडल्स बिखर जाएंगे. यहां तक की मारुति अर्टिगा की भी सेल्स अब खतरे में नजर आ रही है.

आ गई है एक ऐसी डैशिंग लुक और ब्यूटीफुल और अट्रेक्टिव डिजाइन वाली कार, जिसका लुक सभी को फिदा करता दिख रहा है. पहले आपको इस गाड़ी का नाम बता देते है. इस कार का नाम है Kia Carens MPV. ये एक न्यू गाड़ी है जो एकदम मस्त है जिसको हर कोई अपना बनाना चाहेगा. इसके फीचर्स जान कर तो लोग इसके दीवाने ही हो जाएंगे, तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे फुल डीटेल.

Kia Carens MPV Features & Specification

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इस नई Kia Carens MPV गाड़ी में आपको तमाम बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स दिया जा रहे है. इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट के साथ वायरलेस चार्जिंग, Auto और Apple Carplay के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सीट बेल्ट अलर्ट, क्रूज़ कंट्रोल आदि जैसे तमाम डिजिटल फीचर्स दिए जायेंगे.

Kia Carens MPV के इंजन

इस कार के इंजन की बात की जाए तो इस नई Kia Carens MPV में आपको तीन इंजन के ऑप्शन दिए जा रहे है. पहला इंजन ऑप्शन आपको 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दिया है. जो कि 115PS की पावर और 144Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सफल रहने वाला है.

वहीं इस गाड़ी का दूसरा नया इंजन आपको 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 160PS की पावर और 253Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

Kia Carens MPV की कीमत

इस कार की कीमत की बात की जाये तो is Kia Carens एमपीवी की कीमत आपको 10.45 लाख रुपये से लेकर 18.90 लाख रुपये के बीच पढ़ने वाली है, जो कि इसकी एक्स शोरूम कीमत है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top