Maruti Brezza Second Hand : भारतीय बाजार में हमेशा बेहतरीन गाड़ियों की रेंज आपको मौजूद मिल जाएगी. हमेशा हर एक ग्राहक ऐसी गाड़ी की डिमांड को देता है जो गाड़ी दिखने में भी अच्छी हो और साथ ही साथ उसका इंजन भी एकदम पॉवरफुल हो.
वैसे तो कई फोर व्हीलर निर्माता कार कंपनी ऑटो सेक्टर में मौजूद है, लेकिन जो बात मारुति की गाड़ियों में होती है वो शायद ही किसी और गाड़ी में हो, मारुति का हर एक मॉडल एकदम अट्रैक्टिव और पागल कर देने वाला होता है.
आज इस खबर में हम बात कर रहे है एक ऐसी ही गाड़ी की जो कि Maruti की है, इसका नाम है मारुति Brezza. मारुति की यह गाड़ी सेल्स में काफी अच्छी पोजीशन पर है. अगर आप भी ये गाड़ी लेने की सोच बना रहे है. तो अब ये गाड़ी आपको Second Hand और अच्छी कंडीशन में मिलने वाली है. आइए जानते है कहां और कितने में सस्ती सेकंड हैंड मारुति Brezza आपको मिल जाएगी.
Maruti Brezza Second Hand की कीमत
अगर इस कार की कीमत की बात की जाए तो इस कार की कीमत इंडियन मार्केट में लगभग 8.5 लाख रुपये से शुरू है. जो की 14 लाख रुपये तक जाती है. लेकिन अगर आपके पास इस कार को खरीदने का पूरा बजट नहीं है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि अब आप अच्छी और मेंटेन सेकंड हैंड कार भी बहुत सस्ते दाम में ले सकते है.
सस्ते में लें मारुति की कार
आपको बता दें, Maruti Vitara Brezza VDI (O) मॉडल लिस्ट किया गया है. जो की 2017 का मॉडल है. इस कार के लिए 5.96 लाख रुपये की कीमत तय हुई है. ये कार डीजल इंजन वाली गाड़ी है. इस कार को CARDEKHO ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. कार का कलर रेड है.