Gori Nagori: गोरी नागोरी का नाम आते ही उनके डांस सभी के दिमाग में चलने लगता है. गोरी नागोरी एक ऐसी डांसर के रूप में जानी जाती है जिनके डांस को देखना हर कोई चाहता है. बिग बॉस में भी गोरी नागोरी के जलवे आपने खूब देखें होंगे, गोरी का डांस बिग बॉस में भी खूब चला. बिग बॉस से बाहर आने के बाद गोरी नागोरी को बिलकुल सपना चौधरी जैसा फेम मिल गया.
आज गोरी नागोरी सपना चौधरी की ही तरह एक बड़ी स्टार बन चुकी है. गोरी को राजस्थान की शकीरा भी कहा जाता है, वो इसलिए क्योंकि गोरी नागोरी अपनी कमर को एकदम शकीरा की तरह हिलाती है.
अबकी बार गोरी का एक वीडियो ऐसे धूम मचा रहा है जिसकी चर्चा पूरी मीडिया में होती दिख रही है. वीडियो में गोरी नागोरी सूट पहनकर एकदम बिंदास डांस करती दिख रही है.
गोरी नागोरी का डांस देख सभी लोग उनपर फिदा होते दिख रहे है. गोरी के ये जलवे जिसने भी देखें वो उनके डांस को बस देखता ही रह गया. गोरी नागोरी का ये डांस एक बार आप भी जरूर देखें जिसमें वो भीड़ को किस तरह से अपनी ओर खींचती नजर आ रही है. देखें गोरी का यह वीडियो….