आपको बतादें की भारत में लगातार बड़ी गाड़ियों की डिमांड में आए दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसमें की ज्यादातर लोग अब एसयूवी गाड़ियां ही खरीद रहे है. लोगों को अपनी पसंद से गाड़ी खरीदने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. बतादें की देश की बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक है. महिंद्रा कंपनी जिसकी एसयूवी कार को खरीदने के लिए ग्राहकों को लंबा वेट करना पड़ता है. आपको बतादें की महिंद्रा कंपनी की Mahindra Scorpio-N, XUV700 और Thar गाड़ियों की डिलीवरी लेट हो सकती है. तो चलिए आपको बतातें है महिंद्रा की फ्लीट में मौजुद और गाड़ियों के वेटिंग पीरियड के बारें में.
बतादें की कंपनी की तरफ से इन गाड़ियों को पिछले साल मार्केट में लाॅन्च किया गया था. जिसके बाद से लोगों को ये कार काफी ज्यादा पसंद आई है. आपको बतादें की महिंद्रा की एक्सयूवीXUV700 को लग्जरी और Thar थार को लाइफस्टाइल SUV एसयूवी के तौर पर लोगों के बीच में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. जिसकी वजह से ही लाॅन्च होने के बावजुद भी इन कारों के लिए वेटिंग पीरियड काफी लंबा हो रहा है.
आपको बतादें की कुछ डीलर इनपुट और एक रिपोर्ट के माध्यम से ये जानकारी मिली है की Mahindra महिंद्रा की Scorpio स्काॅर्पियो क्लासिक के अभी गा्रहको को तकरीबन 5 से 7 महीनों तक का इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं इसके साथ स्काॅर्पियो एन की बात की जाए तो बतादें की स्काॅर्पियो एन के लिए वेटिंग पीरियड लगभग 18 महीनों तक का हो सकता है. महिंद्रा थार के लिए ग्राहकों को केवल 1 से 2 महीनों का इंतजार करना होगा उसके बाद से इस कार की डिलीवरी को शुरू कर दिया जाएगा.
इसके 2 वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड करीबन 1 साल तक का बताया जा रहा है. इसके साथ ही आपको बतादें की कंपनी का प्रमुख वेरिएंट एक्सयूवी700 के लिए अभी 13 से 14 महीनों तक का इंतजार है.