Sapna Chaudhary: सपना चौधरी एक ऐसी डांसर है जिन्होंने हरियाणवी इंडस्ट्री में पूरी तरह से कमाल और धमाल मचा रखा है. आए दिन सपना चौधरी के नए और पुराने वीडियो काफी वायरल होकर सोशल मीडिया पर छाए रहते है.
सपना चौधरी का हर एक वीडियो ऐसे धूम मचाता है कि जैसे अभी के अभी आया हो. अबकी बार फिर से सपना चौधरी पुराना वीडियो मिलियन में वायरल होकर धूम मचा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में सपना चौधरी ने काले रंग का सूट पहन रखा है जिसने वो जोरदार ठुमके लगाती दिख रही है.
सपना चौधरी आज एक ऐसी सितारा बन चुकी हैं जिनका गाना हर एक पार्टी और हर एक शादी में बजता जरूर है. यहां तक कि लोगों का यह भी कहना है भले ही हरियाणवी इंडस्ट्री में कई सारी डांसर मौजूद है लेकिन सपना का कोई तोड़ अभी तक नहीं है.
वायरल हो रहे वीडियो में सपना चौधरी तेरी अंखियों का यो काजल गाने पर नाच रही है. इस वीडियो में उन्होंने इतने जबरदस्त ठुमके लगाए हैं कि लोग उनकी अदा को देखकर झूमते दिखाई दे रहे है. वीडियो में आप पब्लिक देख सकते हैं कि कितनी तादाद में फैंस सपना को देखने के लिए आए हैं.