जडेजा की मेहनत ने दिलाई चेन्नई को जीत।धोनी ने गोदी उठाया

1685444131639

भारत में क्रिकेट देखने वालों का एक अलग ही हुजूम है। बहुत ही दिलचस्पी के साथ एक छोटे से छोटा बच्चा और बूढ़ा व्यक्ति भी क्रिकेट मैं दिलचस्पी रखता हैं।
फिर आई वो घड़ी आ गई जिसका हर देशवासी को इंतजार था। आईपीएल 2023 का फाइनल मैच और इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थी। जिसमें चेन्नई के किंग्स के सिर विजेता का ताज सजा है। आईपीएल के 16वें सीजन में सीएसके ने जीत हासिल कर मुम्बई इंडियन्स की बराबरी कर ली। सीएसके ने इस फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराकर पांचवी बार जीत हासिल की है। चेन्नई सुपर किंग्स के जीतने के बाद टीम के साथ-साथ फैंस ने भी खूब जश्न मनाया। इस फाइनल में एक मूमेंट ऐसा भी था जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई थी।

धोनी ने जडेजा को गोदी में उठाया 

दरअसल, कल के मैच में जहां गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवर का मैच खेला वहीं चेन्नई की टीम को बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम से मैच खेलना पड़ा। इस दौरान लास्ट दो बॉल पर 10 रन चाहिए थे। इस दो बॉल में जडेजा ने पहले 6 मारा और फिर लास्ट बॉल पर 4 मारकर मैच को जीत लिया। मैच जीतते ही जडेजा खुशी के मारे पूरे मैदान में दौड़ लगाने लगे। इसके बाद वह भागकर एम एस धोनी के पास गए। एम एस धोनी थोड़े इमोशनल थे और उन्होंने तुरंत खुशी के मारे रवीन्द्र जडेजा को गोद में उठा लिया यह मूमेंट पूरे देशवासियों के लिए बहुत ही अच्छा था।

अपनी पत्नी रिवाबा को लगाया गले

CSK के चैंपियन बनने के बाद जडेजा ने पत्नी रीवाबा को लगाया गले, वीडियो में देखें इमोशनल पल IPL Final 2023 Ravindra Jadeja Rivaba Jadeja चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया. चेन्नई की जीत में रवींद्र जडेजा की अहम भूमिका रही. उन्होंने आखिरी ओवर की आखिरी दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। चेन्नई की जीत के बाद मैदान पर दिलचस्प नजारा देखने को मिला. जडेजा ने पत्नी रीवाबा को गले लगाया। इस पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. बारिश के खलल की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को DLS नियम के अनुसार 15 ओवरों में जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य मिला था. रवींद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर जीत के लिए जरूरी चार रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को विजेता बना दिया. इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांचवीं बार विजेता बनने में कामयाब रही.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top