MG Gloster BLACKSTORM : आज की खबर में हम बात करेंगे ऑटो सेक्टर की गाड़ियों के बारे में. इंडियन ऑटो सेक्टर में सभी कार एक से बढ़कर एक गाड़ियां मौजूद है. हमेशा हर एक गाड़ी एक से बढ़कर शानदार फीचर्स और नए लुक और डिज़ाइन के साथ लॉन्च होती आ रही है.
इसी कड़ी के MG मोटर्स ने लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है एक ऐसी गाड़ी जिसका लुक एकदम लग्जरी लुक वाला है. साथ ही साथ इसमें आपको एकदम फाड़ू इंजन मिलने वाला है. जो बाकी के इंजन को कड़ी टक्कर देने में सक्षम रहने वाला है.
तो सबसे पहले बताते है इस गाड़ी का नाम क्या है. तो इस गाड़ी का नाम है MG Gloster BLACKSTORM SUV. इस गाड़ी के लॉन्च होने से पहले ही इसके डिमांड काफी तेज देखी जा रही है. चालिए बताते है इसके अलावा इसके फीचर्स
और स्पेसिफिकेशन के बारे में वो भी विस्तार से पूरी जानकारी पूरी डिटेल से.
MG Gloster BLACKSTORM के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
अगर इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इस एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म (MG Gloster BLACKSTORM) एसयूवी में आपको ड्यूल पैनोरमिक इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जा रहा है. साथ ही इसमें आपको ड्राइव सीट्स को एडजस्ट करने के लिए 12 नए ऑप्शन्स दिए जायेंगे. इसके अलावा इसके फीचर्स के अंदर आपको डिजिटल फीचर्स मिलेंगे. इसमें सीट बेल्ट अलर्ट, 7 ड्राइव मोड्स, एयरबैग्स आदि. जैसे तमाम फीचर्स दिए जायेंगे.
MG Gloster BLACKSTORM का दमदार और सॉलिड इंजन
अगर इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो इस नई एसयूवी में आपको कंपनी द्वारा चार अलग अलग सिलेंडर वाला 2.2 लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन मिलने वाला है. जो की क्षमता के मामले में 212 bhp की अधिकतम पावर और 478 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. इसके साथ ही इसमें आपको 2.0 लीटर का डीजल इंजन ऑप्शन भी दिया जा रहा है. जो कि 158 bhp की अधिकतम पावर और 373 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. कंपनी इन दोनों इंजन के साथ ही 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है.
MG Gloster BLACKSTORM की कीमत
इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस नई एसयूवी की कीमत तकरीबन 40,29,800 रुपये की रखी है. जो कि इसकी एक्सशोरूम कीमत है.