आपको बतादें की Maruti Suzuki मारूति देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. इसके साथ ही खबर है की मारूति अपनी न्यू लाइफस्टाइल एसयूवी मारूति सुजुकी जिम्नी Jimny को 7 जून को लाॅन्च करने के लिए जा रही है. जिसकी मार्केट में सिधी टक्कर महिंद्रा की Thar थार से होने जा रही है. आपको बतादें की ये दोनो ही कारें एक दूसरें से काफी अलग है. आज हम इस खबर के जरिए आपको बताएगें मारूति जिम्नी के कुछ ऐसे फीचर्स के बारें में जो की आपको महिंद्रा की थार में देखनें को नही मिलेंगें. तो चलिए जानते है इन फीचर्स के बारें में.
एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स
आपको बतादें की मारूति की इस न्यू लाइफस्टाइल एसयूवी को एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ ही लाॅन्च किया जा रहा है. जिसमें की आपको फाॅग लैंप देखनें को मिल सकते है. बतादें की ये फीचर आपको महिंद्रा की थार में देखनें को नही मिलता है. महिंद्रा की कंपनी थार को हैलोजन हेडलाइट्स के साथ मार्केट में पेश करती है. जो की अब के समय के हिसाब से काफी पुराने हो गए है.
हेडलाइट वाशर
बतादें की मारूति की इस न्यू एसयूवी में आपको हेडलाइट वाशर का फीचर दिया जा रहा है जो की आपको थार में नही मिलता है. इस फीचर का इस्तेमाल हेडलाइट पर जमी हुई गंदगी को साफ करने के लिया किया जाता है. आपको बतादें की इस फीचर का बेहतर विजिबिलिटी के लिए एसयूवी में होना काफी ज्यादा जरूरी है.
सेफ्टी फीचर
बात करें अगर सेफ्टी फीचर के बारें में तो आपको बतादे की महिंद्रा थार को ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट के दौरान 4 स्टार दिए गए थे. लेकिन इसके बावजुद भी महिंद्रा थार केवल दो एयरबैग के साथ उपलब्ध कराई जाती है जो की सड़को पर दौड़ रही सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. वहीं मारूति की जिम्नी में आपको 6 एयरबैग दिए जा रहे है. बेहतर सेफ्टी फीचर के लिए आपकेा इस कार में और भी दिए जा रहे है.