Hair Care Tips: लंबे मजबूत घने और काले बाल आजकल किसे नहीं पसंद, अगर आपके बाल मजबूत काले और लंबे हैं तो आपकी खूबसूरती में एक अलग ही चार चांद लग जाते हैं.
लेकिन आजकल के खान पान रहन सहन और साथ ही साथ ट्रैवलिंग करने पर प्रदूषण का सामना करने से हमारे बाल रूखे बेजान और टूटने और अन्य बहुत सारी समस्याओं से ग्रस्त होने लगते हैं. अब ऐसे में अपने बालों की केयर कैसे करें और अपने बालों को मजबूत लंबा कैसे करें, इसके लिए हम आपके लिए इस खबर में लेकर आए हैं कुछ घरेलू नुस्खे जिसे अपनाकर आपके बाल लंबे घने और मजबूत होंगे.
जी हां दोस्तों हम आपको इस खबर में बताने वाले हैं चावल के पानी के कुछ ऐसे नुस्खे जो आप अगर अपने बालों में इस्तेमाल करेंगे तो आपके बालों की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी और साथ ही साथ आपके बाल लंबे और घने होंगे.
ऐसी करें बालों में चावल का इस्तेमाल
• अगर आप अपने बालों में उबले हुए चावल का पानी निकालकर उसे कंडीशनर की तरह इस्तेमाल करेंगी तो यह आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद होगा इसे यूज करने से आपके बाल घने और बाउंसी दिखेंगे.
• चावल के पानी में मौजूद विटामिन भी, सी, ई आपके बालों को मजबूती देगा और आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ने में मदद करेगा.
• अगर आप रोजाना चावल के पानी को कंडीशनर की तरह इस्तेमाल करेंगे तो इसका असर आपको कुछ ही महीनों में दिख जाएगा और इसका असर यह होगा कि आपके बाल टूटना झड़ना और साथ ही साथ सफेद होना भी बंद हो जाएंगे और आपके बाल बाउंसी और एकदम शाइनी लुक देंगे.
• चावल के पानी में कार्बोहाइड्रेट के तत्व मौजूद होते हैं अगर आप इसे सर पर लगाकर 15 से 20 मिनट रखेंगे तो आपके बालों को विटामिन और बाकी के पोषण तत्व मिलेंगे.