आपको बतादें की देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर का सैग्मेंट अभी काफी न्यू है. जहां कई स्टार्टअप्स अपने बिजनेस की शुरूआत कर रहे है. इसके साथ ही ग्राहक भी अपने लिए किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर को चुनने में काफी मुश्किलों में पड़ जाते है. क्योंकि मार्केट में बहुत से विकल्प अब मौजुद है. इसलिए आज हम आपको बताएगें एक ऐसे स्कूटर के रिव्यू के बारें में जिसकी मदद से आपको अपने लिउ स्कूटर को खरीदने के लिए आसानी हो सकती है. इसके साथ ही आपको स्कूटर चुनने में भी मदद मिलेगी. आज हम आपको यहां Gemopai Ryder Supermax Electric Scooter स्कूटर का रिव्यू देने जा रहे है तो चलिए जानते है इसके बारें में.
कैसा है लुक और डिजाइन?
अगर बात की जाए इस स्कूटर के लुक की तो आपको बतादें की इस स्कूटर की लुक एक रेगुलर स्कूटर की तरह ही है. जिसके फ्रंट में आपको एलईडी हेडलैंप दिए जाते है. रियर में आपको हाइलोजन लैंप और साइड इंडिकेटर भी आपको मिल रहा है. वहीं इन सबके साथ आपको पूरी बाॅडी में ग्राफिक्स का काम भी देखनें को मिल जाएगा.
ब्रेकिंग सिस्टम और टायर
आपको इस स्कूटर के फ्रंट में 10 इंच के ट्यूबलेस अलॉय व्हील दिए जा रहे है वहीं इसके फ्रंट टायर में आपको डेस्क ब्रेक दिया जाता है. बात करें अगर रियर की तो इसमें आपको केवल ड्रम ब्रेक मिलता है
बैटरी एंड रेंज
बात करें अगर बैटरी और रेंज की तो बतादें की इस स्कूटर में आपको 1kwh का लिथियम.आयम बैटरी पैक दिया जा रहा है. जिसे पूरा चार्ज होने के लिए तकरीबन 5 से 6 घंटों का समय चाहिए होता है. कपंनी की माने तो उनका कहना है की ये स्कूटर सिंगल टाइम चार्ज पर 100 किमी तक की रेंज आसानी से दे सकता है.