ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में फुल साइज एसयूवी का नया एडिशन लॉन्च किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से नए एडिशन में क्या खूबियां दी गई हैं और इसे भारतीय बाजार में किस कीमत पर लॉन्च किया गया है।
नई जनरेशन Lexus LBX SUV के एक्सटीरियर को किया गया टीज
प्रीमियम कार निर्माता कंपनी लेक्सस ने हाल ही में सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपनी आगामी Lexus LBX SUV का एक टीजर शेयर किया है। कंपनी की ये प्रीमियम एसयूवी कार 5 जून, 2023 को अपनी वैश्विक शुरुआत के लिए तैयार है। Lexus द्वारा जारी की गई पहली टीजर तस्वीर में हेडलैम्प और ग्रिल की झलक दिखाई गई है, जबकि इसके दूसरे टीजर में टेल लैंप और लाइटबार का पता चला है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये फ़ीचर्स हुए शामिल।
ग्लोस्टर के इस स्पेशल एडिशन में केवल कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं, ये पहले से फीचर लोडेड कार है ऐसे में इसमें नए फीचर शामिल नहीं किए गए है। एमजी ग्लोस्टर में पहले से 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और 12 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें सात ड्राइव मोडः स्नो, मड, सेंड, ईको, स्पोर्ट, नॉर्मल और रॉक के साथ ऑल-टेरेन सिस्टम भी दिया गया है।
कैसा है इंटीरियर
एसयूवी के इंटीरियर में भी ब्लैक स्टॉर्म थीम रखी गई है। डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री को भी ब्लैक और टैन ब्राउन इंटीरियर की जगह ब्लैक और रेड कलर का एसेंट दिया गया है। एसयूवी में डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल बटंस, स्टेयरिंग व्हील, फ्लोर मैट, डोर पैड और एंबिएंट लाइटिंग में भी इसी थीम को रखा गया है।