प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को लोकसभा में नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान एक विशेष डाक टिकट के साथ 75 रुपये का एक विशेष स्मारक सिक्का भी जारी किया। उन्होंने नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में आयोजित उद्घाटन समारोह में सिक्का और डाक टिकट जारी किया। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले आर्थिक मामलों के विभाग के मुताबिक इस सिक्के का वजन 34.65 ग्राम से 35.35 ग्राम के बीच होगा। सिक्के के एक तरफ बीच में अशोक स्तंभ की इमेज होगी। इसके एक ओर देवनागरी लिपि में ‘भारत’ जबकि दूसरी ओर अंग्रेजी में ‘इंडिया’ लिखा होगा।
कितना होगा सिक्के का दाम?
सिक्के के दूसरी तरफ नए संसद भवन की तस्वीर है. आर्थिक कार्य विभाग (DEA) ने इसे जारी किया है. यह यादगार के तौर पर जारी किया गया सिक्का है. इसे करीब 3800 रुपये प्रति सिक्के की दर से बेचा जाएगा।
क्या यह सर्कुलेशन के लिए है?
यह सिक्का जनरल सर्कुलेशन के लिए नहीं है। इस तरह के स्मारक सिक्कों का लेनदेन के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है। यानी इससे कोई खरीदारी नहीं की जा सकती है। इस तरह के सिक्के किसी खास मौके पर जारी किए जाते हैं। कॉइन कलेक्टर्स के लिए इनकी बहुत वैल्यू है। 1964 के बाद से अब तक इस तरह के 150 कॉइन जारी किए जा चुके हैं।
कौन खरीद सकता है और कैसे?
कोई भी इस सिक्के को सरकारी वेबसाइट www.indiagovtmint.in से खरीद सकता है।
किस धातु से बना है यह सिक्का?
75 रुपये का सिक्का भारत सरकार की कोलकाता टकसाल द्वारा बनाया गया है। इस सिक्के का डायमीटर 44 एमएम है। फाइनेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक इसमें 50 फीसदी सिल्वर, 40 फीसदी कॉपर, पांच परसेंट निकल और पांच परसेंट जिंक है।