पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। शालिग्राम पर एक शादी समारोह के दौरान उत्पात मचाने , बंदूक दिखाने और एक दलित लड़की के पिता को धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। भीम आर्मी के संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए चेतावनी दे दी है।
लड़की के पिता ने दर्ज कराई FIR
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग के खिलाफ FIR लड़की के पिता ने दर्ज कराई। साथ ही शालिग्राम गर्ग पर द्वारा बेटी की शादी में उत्पात मचाने ,बन्दुक लहराने और अपमान जनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए।
यह है पूरा मामला
11 फरवरी को गढ़ा गांव में अहिरवार समाज के परिवार में बेटी की शादी हो रही थी। परिवार ने पहले बागेश्वर धाम के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी के लिए आवेदन दिया था, लेकिन बाद में निजी कार्यक्रम करने का फैसला किया। शादी की बात पता चलते ही रात करीब 12 बजे धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम अपने कुछ साथियों के साथ शादी समारोह में पहुंच गया। यहां उसने उत्पात मचाया और वहां मौजूद लोगों को धमकाया।
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष ने की जल्द गिरफ्तारी की मांग
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष चंद्रशेखर ने ट्वीट कर लिखा, बागेश्वर मामले में पुलिस फौरन अपराधी को गिरफ्तार करे. संविधान और कानून को किसी पाखंडी के दरवाजे पर ठिठकना नहीं चाहिए. एफआईआर में गुंडे की भाषा दिख रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, आरोपी की अगर 48 घंटे में गिरफ्तारी न हुई तो हम अगले कदम का ऐलान करेंगे. समाज के सम्मान और स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं होगा।