नए संसद भवन के उद्घाटन पर सितारों ने दी पीएम मोदी को बधाई।

naye sansad bhawan par badahai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को देश की नई संसद का उद्घाटन किया. इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को नई संसद की झलक देशवासियों को दिखाने के लिए एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को शाहरुख खान, अक्षय कुमार और रजनीकांत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. देश के अक्षय-शाहरुख ने नई पार्लियामेंट के वीडियो को वॉइस ओवर दिया है और इससे जुड़े अपने अनुभवों को शेयर किया है, जबकि रजनीकांत ने तमिल पावर के प्रतीक सेप्टर के इस्तेमाल पर खुशी जताई. तीनों दिग्गज स्टार ने पीएम मोदी को बधाई दी।

अक्षय कुमार ने अपनी आवाज में वीडियो किया शेयर

अक्षय कुमार ने इस नए भवन का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. जिसके बैकग्राउंड में एक्टर का वॉइस ओवर सुनाई दे रहा है. इसके साथ ही अक्षय ने कैप्शन में लिखा, ‘संसद के इस शानदार नए भवन को देखकर गर्व होता है. ये सदैव भारत की विकास गाथा का प्रतिष्ठित प्रतीक बना रहे.’

अनुपम खेर ने शेयर की कविता

इस वीडियो पर अनुपम खेर ने अपने वॉइस ओवर में एक कविता शेयर की जिसे पीएम मोदी ने भी सराहा है. ट्वीट करते हुए अनुपम ने लिखा, ‘यह भवन सिर्फ़ एक भवन नहीं, यह ठिकाना है 140 करोड़ देशवासियों के सपनों का.. यह प्रतीक है उनकी आशाओं का, यह हस्ताक्षर है उनके स्वाभिमान का.. यह जयघोष है दुनिया के सबसे बड़े जनतंत्र का, यह मंदिर हैं हमारे लोकतंत्र का.. इसकी नींव में वसुदैव कुटुंबकम का भाव है, इसकी ईंट ईंट दुनिया से हमारा संवाद है.. इसकी दीवारें हमारी आस्था सी अटूट हैं, इसकी छत हमारी एकता का मूर्त रूप है.. यह दिखाता है कि इंडिया कितना young है, यह बताता है हमारी चाहतों में कितना दम है.. यह जश्न है हमारे गौरवमयी इतिहास का, यह पर्व है एक नए आग़ाज़ का.. इसके उद्घाटन पर पूरे देश में त्यौहार जैसा हर्ष है, मेरा संसद भवन, मेरा गर्व है!!’

शाहरुख खान ने नई संसद को बताया भारत का गौरव

शाहरुख खान ने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा, “हमारे संविधान को बनाए रखने वाले, इस महान राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का प्रतिनिधित्व करने वाले और हरेक व्यक्ति की विविधता की रक्षा करने वाले लोगों के लिए कितना शानदार नया घर है. नए भारत के लिए एक नया संसद भवन लेकिन भारत के गौरव के सदियों पुराने सपने के साथ. जय हिन्द! #MyParliamentMyPride”

रजनीकांत ने राजदंड को तमिल पावर से जोड़ा

रजनीकांत ने अपने ट्वीट में लिखा, “तमिल सत्ता का पारंपरिक प्रतीक- राजदंड – भारत के नए संसद भवन में चमकेगा. आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को हृदय से धन्यवाद, जिन्होंने तमिलों को गौरवान्वित किया.”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top