पुलिस चेकिंग में CO से भिड़े आजम खान। पूछा अखिलेश के एहसान याद हैं?

azam khan

समाजवादी पार्टी (SP) के नेता आजम खान के तेवर अभी ढीले नहीं पड़े हैं. इसकी बानगी एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के रामपुर में देखने को मिला. यहां आजम खान सीओ सिटी से उलझ पड़े. इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, सपा कार्यालय पहुंचे आजम खान रास्ते में पुलिस के रोकने के बाद गाड़ी से उतरकर सीओ सिटी अनुज चौधरी से बात की और उन्हें एहसान याद दिलाने लगे।

‘आप के कारनामे तो हमारे मोबाइल में हैं’

इसके बाद आजम खान बोले, “मैं कह रहा हूं कि हम लोग अपने बड़ों का एहसान याद रखते हैं. आपको तो मैंने सुंदर कहा है.” जब सीओ सिटी अनुज चौधरी ने आजम खान से पूछा कि ‘हमसे क्या नाराजगी हो गई आपको, आप हमसे क्यों नाराज हैं, हमने क्या किया’ तो उन्होंने कहा, “आप के कारनामे तो हमारे मोबाइल में हैं.” इतना कहने के बाद आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ आगे रवाना हो गए।

निकाय चुनाव में सपा नेता किया था जमकर प्रचार

बता दें कि सपा नेता आजम खान ने उपचुनाव और नगर निकाय चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जमकर प्रचार किया था. इस दौरान सपा नेता आजम खान ने योगी सरकार और बीजेपी पर सीधे तौर पर निशाना साधा था. इसके साथ ही आजम खान ने ऐसे कई विवादित बयान भी दिए थे. जो मीडिया में काफी चर्चा में भी रहे थे।

अर्जुन अवार्डी हूं, एहसान की क्या बात है?

अनुज चौधरी ने आजम खान के सवाल का तपाक से जवाब दिया, ‘सीओ सीटी अनुज चौधरी ने कहा, ‘अर्जुन अवॉर्ड लाया हूं. एहसान की क्या बात है.’ आजम खान ने कहा कि आप के कारनामे तो हमारे मोबाइल में है. दोनों के बीच झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top