आपको बतादें की हाल ही में Nissan ने अपनी Magnita GEZA के न्यू एडिशन को मार्केट में लाॅन्च कर दिया है. कपंनी ने इस कार की कीमत तकरीबन 7.39 रूपये तक की तय की है. बताया जा रहा है की कंपनी का ये एडिशन बाकी सभी एडिशन से काफी खास है. तो चलिए जानते है इस न्यू माॅडल के बारें में.
ये रहे फीचर्स
बतादें की मैग्नाइट गीजा स्पेशल एडिशन का कैबिन पहले एडिशन के मुकाबले में ज्यादा एडवांस है. जिसमें आपको एक 9 इंच का टचस्क्रीन एंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है. आपको बतादें की ये सिस्टम काफी अच्छे तकरीके से काम करता है. इस सिस्टम में यूजर्स के लिए वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी दी जा रही है. जिसे वे आसानी से एक्सेज कर सकते है. इसके अलावा कार में जेबीएल स्पीकर्स, ऐप बेस्ड कंट्रोल्स, ट्रैजेक्टरी गाइडलाइंस, रियरव्यू कैमरा, बेज सीट अपहोल्स्ट्री और साथ ही एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स आपको दिए जा रहे है.
कितनी कीमत में कर सकते है बुकिंग?
आपको बतादें की अगर आप भी निस्सान कपंनी के इस न्यू माॅडल को खरीदने की सोच रहे है तो बतादें की निस्सान कंपनी के इस स्पेशल एडिशन को आप 11,000 के टोकन की मदद से आसानी से बुक कर सकते है.
सेफ्टी फीचर्स
अगर बात इस कार के सेफ्टी फीचर्स कि की जाए तो आपको बतादें की निस्सान के इस स्पेशल एडिशन में आपको ट्रैक्शन कंट्रोल, ईएसपी और टीपीएमएस जैसे फीचर्स आपको मिल जाते है. जिससे इस कार को पहले से काफी ज्यादा सेफ बनाया गया है. इस कार में आपको 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जो की 71 बीएचपी के पावर के साथ 96 एनएम का पीक टार्क जेनरेट करता है. इसके अलावा आपको इसमें 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 99 बीएचपी का पावर और 160 एनएम का पीक टार्क जेनरेट करता है.