देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी Mahindra and Mahindra महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है की वे साल 2024 में अपनी 5 डोर वानी Thar थार को पेश करने जा रहे है. आपको बतादें की इस समय तक महिंद्रा के थार माॅडल की 1 लाख यूनिटस की बिक्री हो चुकी है. लोग कंपनी की थार को काफी ज्यादा पसंद करते है. इसलिए ग्राहक अब इस माॅडल कर बेसब्री से इंतजार कर रहे है. बतादें की महिंद्रा कंपनी की थार को साल 2020 में मार्केट में लाॅन्च किया गया था. जिसके बाद से बाजार में इसका मुकाबला से Force Gurkha हुआ. तो चलिए जानते है इस न्यू थार के शानदार फीचर्स के बारें में.
आपको बतादें की भारतीय मार्केट में बहुत जल्द ही न्यू थार लाॅन्च होने जा रही है. जिसका लोगों को काफी समय से इंतजार है. अगर आप भी इस न्यू थार को खरीदने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है यहां हम आपको बताने जा रहे है इसके फीचर्स के बारें में.
कैसे होंगे फीचर्स?
बताया जा रहा है की महिंद्रा कंपनी की इस न्यू थार में ग्राहकों को मेटल हार्ड टॉप को पेश किया जा सकता है. जो की माॅनीकार के लिए पहली बार होने वाला है. आपको बतादें पहली थ्री डोर थार में आपको फिक्स्ड हार्ड टॉप और कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप का विकल्प दिया जाता था. लेकिन इस न्यू माॅडल में आपके लिए मेटल हार्ड टाॅप को बेहतरीन अपडेट लाया जा रहा है.
बात करें अगर कीमत की तो आपको बतादें की महिंद्रा कपंनी की इस 5 डोर थार की कीमत मारूति की जिम्नी से कम हो सकती है. अभी कंपनी ने थार की कीमतों को लेकर किसी तरीके की कोई घोषणा नही की है. महिंद्रा की 3 डोर थार की कीमत 10.54 लाख रूपये से लेकर 16.78 लाख रूपये तक की है.