भारी कर्ज के दबाव से गुजर रही एयलाइंस गो फर्स्ट की सभी फ्लाइट्स को अब 30 मई 2023 तक कैंसिल कर दिया गया है. कंपनी ने बजट और परिचालन कारणों का हवाला देते हुए इन सभी फ्लाइट्स को कैंसिल किया है. इससे पहले भी कई बार एयरलाइंस ने सभी फ्लाइट्स को रद्द किया था. पहले 26 मई तक सभी उड़ानें रद्द थीं।
30 मई 2023 तक फ्लाइट्स कैंसिल
गो फर्स्ट एयरलाइन्स ने ट्वीट कर लिखा है, ‘हमें आपको ये बताते हुए दुख हो रहा है कि परिचालन संबंधी दिक्कतों के कारण गो फर्स्ट की फ्लाइट्स 30 मई 2023 तक कैंसिल कर दिए हैं. हमें आपको हुई परेशानी पर खेद है. पूरा रीफंड जल्द ही आपके अकाउंट मं भेज दिया जाएगा. हम ये जानते हैं कि फ्लाइट्स के कैंसिलेशन के कारण आपके ट्रैवल प्लान बधित हुए हैं. हम आपकी पूरी साहयता करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.’ आपको बता दें कि स्वैच्छिक दिवाला कार्यवाही का सामना कर रही कंपनी की उड़ानें तीन मई से बंद है।
यात्रियों को जारी किया जाएगा पूरा रिफंड
कंपनी ने यात्रियों की धन वापसी पर जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही भुगतान के मूल तरीके के माध्यम से सभी यात्रियों की धनवापसी जारी की जाएगी। मालूम हो कि गो फर्स्ट ने इसी महीने की 2 तारीख को दिवालियापन के लिए एनसीएलटी को आवेदन दिया था और शुरू में सिर्फ दो दिनों के लिए अपनी उड़ान सेवाओं को निलंबित रखने की घोषणा की थी।
‘जल्द परिचालन फिर होगा शुरू’
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि एयरलाइंस ने जल्द से जल्द परिचालन फिर से शुरू करने का इरादा जताया है. उड्डयन मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि अभी गो फर्स्ट की ओर से कोई तय समयसीमा नहीं आई है, लेकिन कंपनी ने जल्द परिचालन शुरू करने का इरादा जताया है. कंपनी को इससे पहले डीजीसीए की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस का 15 दिनों के भीतर जवाब देना था.