भारत आ रहा है दुनिया का मशहूर स्नैक्स, RCPL और जनरल मिल्स में पार्टनरशिप।

alans chips

भारत में स्नैक्स के दीवानों के लिए खुशखबरी है. अब वे इंटरनेशनल स्नैक्स Alan’s Bugles का मजा उठा सकेंगे. दरअसल, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक एफएमसीजी (FMCG) कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने जनरल मिल्स के साथ पार्टनरशिप में Alan’s Bugles को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है।

केरल से शुरू होगी लॉन्चिंग

एलन्स बगल्स की आरसीपीएल की लॉन्चिंग केरल से शुरू होगी और धीरे-धीरे पूरे भारत में इसका विस्तार किया जाएगा। लॉन्च के साथ ही आरसीपीएल के एफएमसीजी पोर्टफोलियो को और मजबूती मिलेगी। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

सिर्फ 10 रुपये से शुरू होगी कीमत

प्रोडक्ट लॉन्चिंग पर आरसीपीएल के प्रवक्ता ने बताया, ‘भारतीय उपभोक्ताओं को स्नैकिंग के लिए प्रीमियम ब्रांड उपलब्ध हों इसलिए हमने एलन्स को लॉन्च किया है। हम स्वाद पर ध्यान देने के साथ ही बढ़ते स्नैक्स बाजार में सक्रिय रूप से भागीदारी का इरादा रखते हैं। ओरिजिनल (नमकीन), टमाटर और चीज जैसे फ्लेवर मात्र 10 रुपये के किफायती मूल्य से शुरु हैं। यह लॉन्च आरसीपीएल के भारतीय उपभोक्ताओं को किफायती मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद पेश करने के विजन के अनुरूप है।’

दुनिया का मशहूर स्नैक्स।

जनरल मिल्स इंडिया के फाइनेंस डायरेक्टर शेषाद्रि सावलगी ने कहा, ”जनरल मिल्स विश्व स्तर पर अपने सबसे पसंदीदा ब्रांडों में से एक Alan’s Bugles को भारत में लॉन्च कर बेहद रोमांचित है. Alan’s Bugles कॉर्न चिप्स हैं, जिन्हें 1964 में पहली बार शुरू किया गया था. यह अब पूरी दुनिया में फैल चुका है. इस वैश्विक स्नैक का आनंद, भारत के स्नैक प्रेमी को उठाते देखने के लिए हम उत्साहित हैं.”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top