आपको बतादें की हाल ही में Realme रियल मी कंपनी ने भारतीय बाजार में 11 pro सीरीज के लाॅन्च होने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने इस महीनें की शुरूआत में ही बताया है की वे जून में अपने न्यू स्मार्टफोन 11 pro सीरीज को भारत में लाॅन्च करने जा रहे है. एक रिपेार्ट से इस बात का पता चला है की जून के दूसरे सप्ताह में रियलमी कंपनी के न्यू स्मार्टफोन 11 pro सीरीज को लाॅन्च करने की खबर सामने आ रही है. इसके साथ ही कंपनी ने बताया है की इस न्यू स्मार्टफोन में 200mp कैमरे दिया जा रहा है. तो चलिए जानते है रियलमी के इस न्यू फोन के बारें में.
Realme 11 Pro and Realme 11 Pro + 5G
बताया जा रहा है की Realme रियलमी कंपनी का ये फोन भारत में कई रैम, स्टोरेज और कलर के साथ पेश किया जाएगा. कंपनी के इस न्यू फोन में 8GB का रैम स्टोरज हो सकता है. बतादें की रियलमी कंपनी का ये फोन भारमीय बाजार में 3 स्टोरेज के विकल्पों के साथ लाॅन्च हो सकता है. इसका बेस माॅडल 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ लाॅन्च किया जाएगा. इसके साथ ही एक 8GB एंड 256GB स्टोरेज का विकल्प भी होगा. इसके बाद कंपनी के टाॅप वेरिएंट के तौर पर 12GB रैम एंड 256 GB स्टोरेज का विकल्प हो सकता है.
बतादें की ये फोन दो स्टोरेज के विकल्पो के साथ लाॅन्च किया जाएगा. जिसमें से एक होगा रियलमी 11 Pro और दूसरा होगा 11 Pro + 5G इसके बेस माॅडल के अंदर आपको 8जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज इस्तेमाल करने को मिलेगी. वहीं टाॅप वेरिएंट में आपको 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिल जाएगी. इस फोन को 3 कलर में पेश किया जाएगा जो होगें ओएसिस ग्रीन, सनराइज बेज और एस्ट्रल ब्लैक.