आपको बतादें की यामहा के बाइक्स को लेकर लोगों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. जिसके लोग बाइक्स की कीमतों के लिए मुंहमांगी कीमतों को चुकाने के लिए भी तैयार हो जाते है. आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे है 6 ऐसी बाइक्स के बारें में जो घरेलू मार्केट में बिकने वाली बाइक्स मे से एक है. तो चलिए जानते है.
यामहा एफजेड Yamaha FZ
आपको बतादें की साल 2023 के दौरान यामहा ने अपनी एफजेड की डॉमेस्टिक मार्केट में सबसे ज्यादा बिक्री को दर्ज किया है. कंपनी की दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल में यामहा ने तकरीबन 20931 बाइक्स की बिक्री की है. वहीं अगर बात की जाए पिछले साल की तो ये आकड़ा 16508 बाइक्स का रहा है.
यामहा कंपनी की आर वन फाइव Yamaha R15
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर यामहा कंपनी की आर वन फाइव है जो सबसे ज्यादा बेची गई है. आपको बतादें की साल 2023 में यामहा ने इस माॅडल की तकरीबन 11294 यूनिटस की बिक्री की है. इसके साथ ही आपको बतादें की यूथ के बीच इस बाइक को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.
रे जेड आर
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर यामहा कंपनी की रे जेड आर बाइक शामिल है. जिसे सबसे ज्यादा बेचा गया है. आपको बतादे ंकी साल 2023 में इस माॅडल की 9945 यूनिटस की बिक्री की है. अगर पिछले साल की बिक्री को देखा जाए तो ये आकड़ा 5778 यूनिटस की है.
यामहा की फैसिनों
यामहा की ये स्कूटर लोगों में काफी ज्यादा पसंद की जाती है. बात करें अगर बिक्री तो आपको बतादें की इस साल में कंपनी ने अपने इस स्कूटर की तकरीबन 6300 यूनिट की बिक्री की है. वहीं पिछले साल ये आकड़ा 3896 मॉडल का था. ग्रोथ को देखा जाए तो कंपनी ने अपनी इस माॅडल की बिक्री में 61.70 फीसदी तक की ग्रोथ को अचीव किया है.