आपको बतादें की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के लिए इस समय मार्केट में काफी विकल्प उपलब्ध कराए जा रहे है. आज के समय में सभी लोग अपनी अपनी जरूरतों के मुताबिक टू व्हीलर्स की खरीद कर रहे है. अगर आप भी ऐसे ही किसी इलेक्ट्रिक वाहन की तलाश कर रहे है तो ये खबर आप ही के लिए है यहां हम आपको बताएगें कुछ ऐसे स्कूटर्स के बारें में जिन्हें आप बिना किसी रजिस्ट्रेशन की मदद से खरीद सकते है. बतादें की सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स के हिसाब से जो भी स्कूटर 250 से कम पावर जेनरेट करते है और उनकी टाॅप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा होती है तो ये स्कूटर लो स्पीड की कैटेगरी में आते है. तो चलिए जानते है इन स्कूटर्स के बारें में.
तो अगर आप भी जल्द ही कोई लो स्पीड इलेक्ट्रिक के बारें में जिनके लिए आपको किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नही होगी. तो चलिए जानते है इन इलेक्ट्रिक स्कुटर्स के बारें में.
Okinawa Lite
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ओकिनावा लाइट का शामिल है. जिसकी कीमत मार्केट में 66,993 रूपये तक की है. आपको बतादें की इस स्कूटर में आपको 1.25Kwh की डिटैचबल बैटरी मिलती है. जिसे एक बार चार्ज करने पर आपको 60 किमी तक की रेंज मिलती है. ये बैटरी 4 से 5 घंटों में फूल चार्ज हो जाती है. इस स्कूटर में आपको 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार दी जा रही है.
Komaki XGT KM
लिस्ट में दूसरे नंबर पर का Komaki XGT KM नाम शामिल है. जिसे मार्केट में 56,890 रूपये की कीमत में बेचा जा रहा है. बतादें की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर आपको 60 से 65km किमी तक की रेंज देता है. इसमे आपको 60v और 28Ah की बैटरी दी जाती है. स्कूटर की टाॅप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे की बताई जा रही है. इसमें आपको पोर्टेबल चार्जर मिलता है जो की 4 से 5 घंटों में स्कूटर की बैटरी को फूल चार्ज करता है.