आपको बतादें की कुछ समय में ही मारूति कंपनी की जिम्नी भारतीय मार्केटउमें लाॅन्च होने जा रही है. इसके साथ ही बतादें की मार्केट में हाई वाटर वैडिंग क्षमता के साथ बहुत सी एसयूवी आपको उपलब्ध कराई जाती है. आज यहां हम आपको ऐसे ही कुछ कारों के बारें में बताने जा रहे है. तो चलिए जानते है. इन शानदार कारों के बारें में.
बतादें की इंडियन मार्केट में एसयूवी कार के लिए अब डिमांड काफी ज्यादा हो चुकी है. आपको बतादें की लोग एसयूवी कार को पसंद इस लिए करते है क्योंकि ये पावरफुल पावरट्रेन ऑप्शन, मजबूती क्षमताओं और हाई.वाटर वैडिंग क्षमता के साथ मार्केट में आपको पेश की जाती है. इसके साथ ही बतादें की जो एसयूवी हाई वाटर वैडिंग के साथ आती है वो ना केवल आपको आॅफ रोडिंग को बेहतरीन एक्यपीरियंस देती है. बल्कि ऐसी कारें तेज बारिश में भी आपके लिए अच्दी रहती है. आज की इस रिपोर्ट में हम आपको बेहतरीन वाटर वैडिंग क्षमता वाली कारों के बारें में बताने जा रहे है.
मारूति कंपनी की जिम्नी
आपको बतादें की जल्द ही भारतीय बाजार में ये कार लाॅन्च होने के लिए जा रही है. जिसमें आपको हाई वाटर वैडिंग की क्षमता भी दी जा रही है. जो 300 एमएम है. इस कार में आपको काफी दमदार इंजन भी दिया जा रहा है. जो की 105 एचपी का पावर और 134 एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है. ट्रांसमिशन के लिए इस कार में आपको 4.स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 5 स्पीड मैंनुअल गियरबाॅक्स दिया जा रहा है.
महिंद्रा थार
भारतीय बाजार में महिंद्रा की थार को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है जिसकी कीमत बाजार में 9.99 लाख से शुरू होते हुए 16 लाख 50 हजार रूपये तक की कीमत में है. हाल ही में कार के दामों में 50 हजार रूपये तक का इजाफा हो चुका है. इस कार में आपको 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलता है. आपको बतादें की ये कार आॅफ रोडिंग के लिए सबसे बेहतर विकल्प है.