Nissan X-Trail New Variant Detail: मार्केट के ऑटो सेक्टर में हर दिन लोगों की डिमांड बढ़ती जा रही हैं, ऐसे में लोग चाहते हैं उनके पास ऐसी गाड़ी हो जो सिर्फ अच्छी ना हो बल्कि उसके फीचर्स और उसका इंजन भी एकदम परफेक्ट हो. अब इन सभी चीजों को ध्यान रखते हुए Nissan कार कंपनी ने लॉन्च की है अपनी एक न्यू कार, जिसका लुक भी काफी डैशिंग और ब्यूटीफुल लुक्स में है.
चलिए हम बताते हैं आपको इस गाड़ी के बारे में सबसे पहले इस गाड़ी का नाम है (Nissan X-Trail) इसी के साथ साथ यह गाड़ी आपको थोड़ी स्पोर्टी लुक में भी मिलने वाली है, क्योंकि इन चीजों के कॉम्बिनेशन के साथ इसमें स्पोर्टी लुक भी दिया गया है. जिससे लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव हो चुका है.
Nissan X-Trail के फीचर्स
अगर इस गाड़ी के फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में कई आधुनिक फीचर्स दिए जा रहे है. इसमें आपको एक्स्ट्रा एडवांस फीचर्स के तौर पर वायरलेस एप्पल कारप्ले के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, सीट बेल्ट अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट, एक हेड-अप डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल आदि जैसे फीचर्स दिए जा रहे है.
Nissan X-Trail का इंजन
अगर इस गाड़ी के इंजन की बात की जाए तो इस नई Nissan X-Trail में आपको कंपनी ने 1995 CC का धाकड़ और सॉलिड इंजन दिया है. जो कि 142.0 Bhp की पावर क्षमता देगा. यह इंजन 163 PS की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. इसमें आपको डीजल इंजन भी मिलने वाला है.
Nissan X-Trail New Variant Detail की कीमत
अगर हम Nissan की इस धांसू SUV की कीमत की बात करे तो अभी कीमत तय नहीं की गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की में तो शुरूआती कीमत इसकी 40 लाख रुपए से होगी. जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है.