चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2023 के फाइनल में जगह बनाने वाली सबसे पहली टीम बनी. वहीं दूसरे फाइनलिस्ट को लेकर अभी जद्दो-जहद जारी है. सीज़न का दूसरा फाइनलिस्ट बनने के लिए आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच दूसरा क्वालिफायर मैच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. आइए जानते हैं इस मैच में कौन सी टीम बाज़ी मार सकती है।
भारी है मुंबई इंडियंस का पलड़ा?
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइंस के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने 2 में और गुजरात ने एक मैच में जीत अपने नाम की है. इन आंकड़ों को देख यही लग रहा है कि मुंबई इंडियंस आज एक बार फिर जीत अपने नाम कर सकती है.
यह इस सीज़न मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच तीसरा मैच होगा. इससे पहले दोनों टीमें लीग स्टेज में दो बार आमने सामने आ चुकी हैं, जिसमें एक बार मुंबई और एक बार गुजरात ने जीत अपने नाम की है. ऐसे में दोनों टीमों का पलड़ा समान दिख रहा है।
13 प्लेऑफ मैच जीत चुकी है मुंबई
मुंबई इंडियंस लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल के नंबर-4 पर रही। टीम के 14 मैचों 8 जीत और 6 हार से 16 पॉइंट्स थे। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपरजायंट्स को 81 रन से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बनाई। टीम 10वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है, टूर्नामेंट के टॉप-4 फेज में टीम ने अब तक 19 मैच खेले हैं। 13 में उन्हें जीत और महज 6 में ही हार का सामना करना पड़ा।
गुजरात को होम ग्राउंड का फायदा
डिफेंडिग चैंपयिन गुजरात टाइटंस ने लीग स्टेज में टॉप पर रहकर फिनिश किया था। टीम के 14 मैचों में 10 जीत और 4 हार से 20 पॉइंट्स थे, लेकिन क्वालिफायर-1 में टीम को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसीलिए टीम को फाइनल के लिए क्वालिफाई करने का दूसरा मौका मिला। गुजरात को होम ग्राउंड कंडीशंस का फायदा मिल सकता है। यहां टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिनमें से 5 जीते हैं।