Gori Nagori: दोस्तों गोरी नागोरी एक ऐसी हरियाणवी और राजस्थान की शकीरा कहलाई जाने वाली डांसर है जिनके चर्चे देश भर में मशहूर है. लेकिन आज गोरी नागोरी से रिलेटेड एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसको पढ़कर और देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दोस्तों डांसर गोरी नागोरी पर जानलेवा हमला हुआ है.
जी हां दोस्तों यह बात एकदम सच है. हरियाणा की डांसर और बिग बॉस 16 की फेम गोरी नागोरी पर जानलेवा हमला किया गया है. घटना की जानकारी खुद गोरी नागोरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दी है, उन्होंने पोस्ट में सारी घटना बताई है और साथ ही साथ वीडियो भी डाला है.
गोरी नागोरी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से हमला हुआ है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है……
हेलो दोस्तों मैं आपकी गोरी और आज जो मेरे साथ हुआ ऐसा किसी के साथ ना हो तो इसी के कारण मैं यह वीडियो अपलोड कर रही हूं दोस्तों 22 मई को मेरी बहन की शादी थी, जैसे कि मैं Merta सिटी में रहती हूं और मेरे Father और भाई नहीं है तो मेरा एक बड़ा जीजा Javed Hussin है जिन्होंने वैसे बोला कि आप शादी को किशनगढ़ में कर लो मैं सारा इंतजाम करा दूंगा तो मैंने उनके कहने पर किशनगढ़ शादी करी और मुझे नहीं पता था कि इनकी यह सारी साजिश है किशनगढ़ बुलाया और मुझ पर और मेरी टीम पर बहुत ज्यादा बुरी तरह से मेरी जीजू और उनके दोस्त भाई इन सब ने हमला किया। मैं कंप्लेंट कराने गई तो पुलिस वालों ने मेरी कंप्लेंट नहीं ली बोला कि घर का मामला है घर में निपटा लो पुलिस वालों ने मुझे बहुत देर तक बिठाए रखा और बोला की सेल्फी लो मैं एक अकेली लड़की हूं घर में मेरी मां है और हमें इन सब लोगों से खतरा है अगर मेरी जान को कुछ भी होता है मुझे मेरी मां, मेरी टीम को कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार यह लोग होंगे जिनके वीडियो में मैंने नाम लिए हैं और मैं बस यही दरख्वास्त करूंगी राजस्थान के लोगों से मुझे सपोर्ट करें मैं यही चाहूंगी राजस्थान सरकार से सर अशोक गहलोत जी और सचिन पायलट जी से कि मुझे सपोर्ट करें और जल्द से जल्द न्याय दिलाए और जिसकी गलती है उसको सजा मिले मेरी जान को खतरा है। राजस्थान सरकार”
https://www.instagram.com/reel/CsnfJ7ZAmE-/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==