नई दिल्लीः मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को अब एक नहीं बल्कि दो-दो बड़े चौंकाने वाले गिफ्ट देने जा रही है, जिसकी चर्चा सब जगह चल रही है. सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ-साथ डीए एरियर का अटका पड़ा पैसा खाते में ट्रांसफर किया जा रही है. इसके अलावा सरकार फिटमेंट फैक्टर में इजाफा करने पर भी विचार कर रही है.
इसके बाद कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी होना संभव मानी जा रही है. अगर ऐसा होता है तो फिर महंगाई में यह खबर किसी बूस्टर डोज से कम नहीं होगी. सरकार ने आधिकारिक तौर पर तो ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में बड़ा दावा किया जा रहा है.
फिटमेंट फैक्टर में होगी बढ़ोतरी
केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी करने जा रही है, जो किसी सौगात से कम नहीं होगी. फिटमेंट फैक्टर बढ़कर 2.6 से बढ़कर 3 गुना हो जाएगा. अगर ऐसा होता है तो फिर सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा. माना जा रहा है कि न्यूनतम बेसिक सैलरी बढ़कर 18,000 से सीधे 26 हजार रुपये होगी.
इस हिसाब से बेसिक सैलरी में 8,000 रुपये इजाफा किया जाना संभव माना जा रहा है. सरकार ने फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने का आधिकारिक तौर पर तो ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में जल्द का बड़ा दावा किया जा रहा है.
डीए में होगी इतनी बढ़ोतरी
मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के डीए में भी बढ़ोतरी करने जा रही है. माना जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में करीब 4 फीसदी का इजाफा किया जाना जाएगा, जिसके बाद सैलरी में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. डीए बढ़कर सीधे 42 से 46 फीसदी हो जाएगा, जिससे कर्मचारियों के चेहरे पर रौनक भी दिख रही है. सरकार किसी भी दिन इसका बड़ा ऐलान कर सकती है.