सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ किन्नर बीच सड़क पर कपड़े उतार कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह एमपी के नर्मदा पुरम की घटना है। दरअसल, किन्नरों के दो गुटों के बीच वसूली को लेकर विवाद हो गया। एक गुट का आरोप है कि कुछ किन्नरों ने उनके साथ मारपीट की और जब वो लोग इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। प्रदर्शन कर रहे किन्नरों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें थाने से भगा दिया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह विडियो, वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ किन्नर पुलिस स्टेशन के सामने बीच रास्ते में कपड़े निकाल कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं पुलिस के कुछ जवान उन्हें समझाने की कोशिश भी कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता कि किनर सड़क से गुजर रहे वाहनों को रोक रहे हैं।
दरअसल, दो दिन पहले किन्नरों के एक गुट के लोग माखन नगर के एक किन्नर के घर में घुसकर मारपीट कर भाग गए थे। जिसके बाद किन्नर कमला जान माखन नगर थाने में शिकायत करने पहुंचीं। किन्नर कमला जान ने अपने आवेदन में कहा था कि नर्मदापुरम इटारसी के किन्नर हमारे उगाही क्षेत्र में अवैध वसूली करते हैं। मना करने पर 22 मई सोमवार को कुछ किन्नर कार और ऑटो में भरकर आए और मेरे घर में घुसकर ईंट, डंडों से मेरे साथ मारपीट की और भाग गए।
किन्नर कमला जान ने आरोप लगाया कि सोमवार से ही हम पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। थाना प्रभारी ने हमें धमकाकर बाहर कर दिया, इसलिए हमें यह सब करना पड़ा। वहीं मामले में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि किन्नर कमला जान ने आवेदन दिया है हम जांच कर इस मामले में कार्रवाई करेंगे।