मर्सिडीज-एएमजी SL55 भारत में 22 जून को होगी लॉन्च।

mercedes

लग्जरी वाहन बनाने वाली कंपनी Mercedes 22 जून को इंडियन मार्केट में Mercedes-Benz SL55 AMG को लॉन्च करने वाली है। ये कनर्वटेबल फ्लैगशिप है। Mercedes-Benz SL55 AMG का ये सातवां जेनरेशन है। जिसे भारत में कम्पलीट बिल्ट यूनिट के तहत इंपोर्ट किया जाएगा। भारत में Mercedes का SL मॉडल काफी लोकप्रिय रहा है और SL55 इसका 7th generation मॉडल होगा. देखा जाए तो SL55 की मदद से भारत में Mercedes की SL लाइन-अप एक दशक के बाद भारत में वापसी कर रही है।

क्या हैं SUV के फीचर्स

Mercedes AMG SL55 में फैब्रिक रूफ के साथ-साथ 2 + 2 लेआउट और स्टैंडर्ड के रूप में फोर-व्हील ड्राइव और फोर-व्हील स्टीयरिंग होगा. लेटेस्ट जेनेरशन की Mercedes SL केवल AMG guise में उपलब्ध होगी.
SL की अपने ड्राइवट्रेन, चेसिस, इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर और अन्य कंपोनेंट्स को 2nd generation AMG GT के साथ शेयर करने की उम्मीद है, जिसकी इस साल के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है।

कैसी होगी डिजाइन?

Mercedes-Benz SL55 AMG स्पोर्टस कार दिखने में काफी स्पोर्टी होगी। इसके रियर में आपको कनेक्टेड रियल टेललैंप मिल जाएगा, जिसके बाद पीछे से दिखने में ये इलेक्ट्रिक कार और भी शानदार हो जाएगी। यह हॉट एएमजी संस्करण है, इसमें क्वाड एग्जॉस्ट और स्पोर्टी अलॉय व्हील मिलते हैं। जो पूरे लुक में अलग ही चार चांद लगाते हैं।

दमदार इंजन।

पावर के मामले में ये लग्जरी कार काफी दमदार है इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 471 बीएचपी की पावर और 700 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और मर्सिडीज की 4Matic ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। यह मानक के रूप में रियर-एक्सल स्टीयरिंग प्राप्त करने वाली पहली रोडस्टर भी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top