आपको बतादें की डिजिटल पेमेंट आौर फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनी फोनपे ने जनरल अटलांटिक से फंडिग राउंड के दौरान 100 करोड़ डाॅलर का फंड जमा कर लिया है. बतादें की फोनपे ने ये फंड जनरल अटलांटिक और उसकी को इन्वेस्टर्स से जमा किया है. इसके साथ ही बतादें की अमेरिका की बड़़ी कंपनी वालमार्ट ने अभी तक 85 करोड़ डाॅलर तक का फंड जुटा लिया है. बतादें की जनवरी में ही फोनपे ने 12 अरब डाॅलर पर 100 करोड़ डाॅलर जुटाने का ऐलान किया था.
कितना चाहिए फंड
आपको बतादें की फिनटेक यूनिकाॅर्न ने अभी तक जनरल अटलांटिक से 55 करोड़ डाॅलर तक का फंड और रिबिट कैपिटल, टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट और टीवीएस कैपिटल से 10 करोड़ डाॅलर तक जमा कर लिए है. साथ साथ कंपनी ने सबसे बड़े शेयर वाली कंपनी वाॅलमार्ट से तकरीबन 20 करोड़ डाॅलर तक का फंड जुटा लिया है. अब कंपनी को अपने लक्ष्य के लिए 15 करोड़ डाॅलर के फंड की जरूरत है.
बतादें की अक्टूबर मे इस बात की जानकारी दी गई थी की फोनपे 12 करोड़ डाॅलर के वैल्यूएशन के साथ जनरल अटलांटिक और साथ ही अन्य कंपनियों से फंड जुटाने के लिए तैयारी में लगी हुई है. इसके साथ ही आपको बतादें की फोनपे की इस योजना का लक्ष्य फंड मैनेजमेंट, इंश्योरेंस, लोन और शेयर्स ब्रेकिंग की खरीदारी के लिए किया जाना है. फोनपे ने बताया है की इस फंड का इस्तेमाल कंपनी की पेमेंटस और इंश्योरेस को बढ़ाने के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही लेंडिंग, स्टाॅकब्रेकिंग, ओएनडीसी जैसे कारोबार को भी सही तरीकों से कुछ ही सालों में शुरू कर दिया जाएगा.